{"_id":"68cc679441bab4cf58044ff1","slug":"deoria-news-consumers-face-problems-due-to-power-fault-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-163517-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: बिजली फाॅल्ट से उपभोक्ताओं में परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: बिजली फाॅल्ट से उपभोक्ताओं में परेशानी
विज्ञापन

विज्ञापन
सोहनपुर। 33 हजार के मेन लाइन में आए दिन फाल्ट और ट्रिपिंग को लेकर विद्युत उपभोक्ता परेशान है चारों तरफ बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। फाल्ट के कारण 33 गांव की बिजली आपूर्ति ठप है। उधर लगातार फाल्ट एवं ट्रिपिंग लेकर बिजली कर्मचारी भी परेशान है।
बनकटिया दूबे विद्युत केंद्र की आपूर्ति सलेमपुर से होती है जिसकी दूरी 24 किलोमीटर है। आए दिन कभी ओवर करंट का तो कभी चिड़िया के बैठ जाने से या घास फूस को पोल पर चढ़ जाने से फाल्ट की समस्या जल्दी नहीं मिल पाती है। बुधवार के दिन 2:00 बजे से बृहस्पतिवार को 9.00 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई थी। जिसके चलते कर्मचारी बारिश में भी फाल्ट खोजने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक फाल्ट नहीं मिला उसके कुछ देर बाद ब्रेकडाउन हो गई जिसके चलते विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई चारों तरफ क्षेत्र में बिजली के लिए अफरा तफरी मच गई की गई लोगों सुबह से शाम तक विद्युत कर्मचारियों को फोन लगाते रहे और बिजली बनाने की मांग करते रहे इसी बीच बिजली पुनः फाल्ट हो गए जिस रात में भी आपूर्ति नही हुई जिसके चलते सोहनपुर बलुआ सिकरहटा आदि गांव का बिजली नहीं मिल पाई इस संबंध में बनकटिया जे ई अवधेश प्रसाद ने बताया कि फाल्ट खोजने में रात से हम लोग लगे रहे लेकिन फाल्ट नहीं मिल पाया। सुबह फाल्ट मिला इसको ठीक किया गया। दोपहर बाद इसमें फिर गड़बड़ी आ गई जिसको ठीक करके शीघ्र ही बिजली आपूर्ति की जाएगी।

बनकटिया दूबे विद्युत केंद्र की आपूर्ति सलेमपुर से होती है जिसकी दूरी 24 किलोमीटर है। आए दिन कभी ओवर करंट का तो कभी चिड़िया के बैठ जाने से या घास फूस को पोल पर चढ़ जाने से फाल्ट की समस्या जल्दी नहीं मिल पाती है। बुधवार के दिन 2:00 बजे से बृहस्पतिवार को 9.00 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई थी। जिसके चलते कर्मचारी बारिश में भी फाल्ट खोजने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक फाल्ट नहीं मिला उसके कुछ देर बाद ब्रेकडाउन हो गई जिसके चलते विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई चारों तरफ क्षेत्र में बिजली के लिए अफरा तफरी मच गई की गई लोगों सुबह से शाम तक विद्युत कर्मचारियों को फोन लगाते रहे और बिजली बनाने की मांग करते रहे इसी बीच बिजली पुनः फाल्ट हो गए जिस रात में भी आपूर्ति नही हुई जिसके चलते सोहनपुर बलुआ सिकरहटा आदि गांव का बिजली नहीं मिल पाई इस संबंध में बनकटिया जे ई अवधेश प्रसाद ने बताया कि फाल्ट खोजने में रात से हम लोग लगे रहे लेकिन फाल्ट नहीं मिल पाया। सुबह फाल्ट मिला इसको ठीक किया गया। दोपहर बाद इसमें फिर गड़बड़ी आ गई जिसको ठीक करके शीघ्र ही बिजली आपूर्ति की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन