{"_id":"68cc67f97025246faf0c80aa","slug":"deoria-news-the-role-of-the-network-police-from-deoria-to-kushinagar-will-be-investigated-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-163513-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: देवरिया से कुशीनगर तक संजाल पुलिस की भूमिका की होगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: देवरिया से कुशीनगर तक संजाल पुलिस की भूमिका की होगी जांच
विज्ञापन

विज्ञापन
देवरिया। पशु तस्करों का मकड़जाल देवरिया और कुशीनगर से बिहार तक फैला हुआ है। समीक्षा बैठकों में डीआईजी एस चन्नपा ने कई बार कुशीनगर और देवरिया पुलिस को तालमेल बनाकर पशु तस्करों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए।
इसके बावजूद दोनों जिलों से पशु तस्करों की सक्रियता में कोई कमी नहीं आई और हालात इतने बिगड़ गए कि बेखौफ पशु तस्करों ने गोरखपुर के पिपराइच में छात्र की हत्या कर दी। अब दोनों जिलों के हाईवे और बिहार बॉर्डर से जुड़े थानों के पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच होगी। पिछले छह माह में देवरिया और कुशीनगर में कई बार पुलिस और तस्करों का आमना-सामना हुआ मगर तस्करी पर लगाम नहीं लग सकी। देवरिया के रामजानकी मार्ग के लार थानाक्षेत्र के मेहरौना, चनुकी, बरियारपुर, बनकटा के रामपुर, सलेमपुर के मझौलीराज, भाटपारानी थाना क्षेत्र के रास्ते पशु तस्करी धड़ल्ले से जारी है।
गोरखपुर में हुई वारदात के बाद पुलिस ने बिहार बाॅर्डर को जोड़ने वाले रास्ते पर रात में जांच तेज कर दी है। एडीजी ने देवरिया और कुशीनगर के हाईवे व बिहार बॉर्डर से जुड़े थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच के भी निर्देश दिए हैं। इससे दागियों में खलबली मच गई है। बनकटा के रामपुर चेकपोस्ट और लार के मेहरौना पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर तस्करी के आरोप में कई बार कार्रवाई हो चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबोैली तकिया गांव के मन्नू सेठ और शब्बीर का पूरब से पश्चिम तक पशु तस्करी का नेटवर्क फैला हुआ है। इनके गिरोह में सौ से अधिक युवा शामिल हैं। कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र में बुधवार को हुई मुठभेड़ में एक लाख के इनामी अब्दुल रहीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि मन्नू भाग निकला। अब्दुल पिपराइच में हुई वारदात में शामिल रहा था।
मन्नू और शब्बीर से कुशीनगर व देवरिया में पुलिस का आमना-सामना पहले भी हो चुका है। वर्ष-2022 में बघौचघाट पुलिस ने नौ गोवंश के साथ गोपालगंज जिले के भुट्टू अली, मन्नू सेठ के बेटे पप्पू शाह उर्फ पप्पू अली, सोनू अली, कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के मुरलीधर गांव निवासी दिल मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई भी हुई। 31 जुलाई 2025 को देवरिया के बरियापुर थाना क्षेत्र के बरुआडीह के पास पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें कुशीनगर के पडरौना कोतवाली के शेखवनिया निवासी खुर्शीद शाह, गोपालगंज के मुनाब अली दबोचे गए थे।
देवरिया के एएसपी सुनील कुमार ने बताया कि जिले की बिहार से जुड़ने वाली सीमाओं के थानाध्यक्षों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सीओ के नेतृत्व में रात में अभियान चलाया गया। किसी भी कीमत पर पशु तस्करी नहीं होने दी जाएगी। पशु तस्करी के धंधे में शामिल लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों को कुचलने की भी कोशिश कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाने और मधुरिया चौकी की पुलिस ने चौहान पट्टी के पास घेराबंदी की थी। देवरिया से जौरा बाजार होते हुए जा रही पशुओं से लदी पिकअप को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस को कुचलने का कोशिश करते हुए तस्कर भाग गए।

इसके बावजूद दोनों जिलों से पशु तस्करों की सक्रियता में कोई कमी नहीं आई और हालात इतने बिगड़ गए कि बेखौफ पशु तस्करों ने गोरखपुर के पिपराइच में छात्र की हत्या कर दी। अब दोनों जिलों के हाईवे और बिहार बॉर्डर से जुड़े थानों के पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच होगी। पिछले छह माह में देवरिया और कुशीनगर में कई बार पुलिस और तस्करों का आमना-सामना हुआ मगर तस्करी पर लगाम नहीं लग सकी। देवरिया के रामजानकी मार्ग के लार थानाक्षेत्र के मेहरौना, चनुकी, बरियारपुर, बनकटा के रामपुर, सलेमपुर के मझौलीराज, भाटपारानी थाना क्षेत्र के रास्ते पशु तस्करी धड़ल्ले से जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर में हुई वारदात के बाद पुलिस ने बिहार बाॅर्डर को जोड़ने वाले रास्ते पर रात में जांच तेज कर दी है। एडीजी ने देवरिया और कुशीनगर के हाईवे व बिहार बॉर्डर से जुड़े थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच के भी निर्देश दिए हैं। इससे दागियों में खलबली मच गई है। बनकटा के रामपुर चेकपोस्ट और लार के मेहरौना पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर तस्करी के आरोप में कई बार कार्रवाई हो चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबोैली तकिया गांव के मन्नू सेठ और शब्बीर का पूरब से पश्चिम तक पशु तस्करी का नेटवर्क फैला हुआ है। इनके गिरोह में सौ से अधिक युवा शामिल हैं। कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र में बुधवार को हुई मुठभेड़ में एक लाख के इनामी अब्दुल रहीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि मन्नू भाग निकला। अब्दुल पिपराइच में हुई वारदात में शामिल रहा था।
मन्नू और शब्बीर से कुशीनगर व देवरिया में पुलिस का आमना-सामना पहले भी हो चुका है। वर्ष-2022 में बघौचघाट पुलिस ने नौ गोवंश के साथ गोपालगंज जिले के भुट्टू अली, मन्नू सेठ के बेटे पप्पू शाह उर्फ पप्पू अली, सोनू अली, कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के मुरलीधर गांव निवासी दिल मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई भी हुई। 31 जुलाई 2025 को देवरिया के बरियापुर थाना क्षेत्र के बरुआडीह के पास पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें कुशीनगर के पडरौना कोतवाली के शेखवनिया निवासी खुर्शीद शाह, गोपालगंज के मुनाब अली दबोचे गए थे।
देवरिया के एएसपी सुनील कुमार ने बताया कि जिले की बिहार से जुड़ने वाली सीमाओं के थानाध्यक्षों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सीओ के नेतृत्व में रात में अभियान चलाया गया। किसी भी कीमत पर पशु तस्करी नहीं होने दी जाएगी। पशु तस्करी के धंधे में शामिल लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों को कुचलने की भी कोशिश कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाने और मधुरिया चौकी की पुलिस ने चौहान पट्टी के पास घेराबंदी की थी। देवरिया से जौरा बाजार होते हुए जा रही पशुओं से लदी पिकअप को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस को कुचलने का कोशिश करते हुए तस्कर भाग गए।