{"_id":"68c66d068041fbc30b0cff4d","slug":"deoria-sadar-mla-shalabh-mani-tripathi-accused-of-religious-conversion-posted-on-facebook-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: विधायक ने फेसबुक पर लगया धर्मांतरण का आरोप, फिर कराई गई घर वापसी- जानिए पूरी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: विधायक ने फेसबुक पर लगया धर्मांतरण का आरोप, फिर कराई गई घर वापसी- जानिए पूरी कहानी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार को सदर विधायक ने अपने फेसबुक वाॅल पर पोस्ट किया कि रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के रहने वाले हिंदू दंपती के गरीबी का फायदा उठाकर एसएस मॉल के मालिक ने धर्मांतरण करा दिया था। उसे अपने धर्म में वापसी कराई गई।

विधायक शलभ मणि त्रिपाठी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के एसएस माॅल के मालिक इन दिनों चर्चा में बने हैं। युवती की ओर से धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का मामला शांत नहीं हुआ था कि सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने फेसबुक पर एसएस मॉल के मालिक के झांसे में आकर माॅल में काम करने वाले एक दंपती पर मुस्लिम धर्म स्वीकार का आरोप लगाया है।

Trending Videos
विधायक ने आधार कार्ड, शपथपत्र समेत दंपती का फोटो भी वायरल किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला एक शख्स इजी माॅर्ट में काम करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव वालों के अनुसार, वर्ष 2019 में उसने पत्नी के साथ लखनऊ में जाकर एसएस माॅल के मालिक से संपर्क किया। वहां पर दंपती के आर्थिक कमजोरी का फायदा उठाते हुए मॉल का मैनेजर बनाने का प्रलोभन एसएस माॅल का मालिक उस्मान गनी ने दिया और ब्रेन वॉश कर धर्मांतरण करा दिया।
शनिवार को सदर विधायक ने अपने फेसबुक वाॅल पर पोस्ट किया कि रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के रहने वाले हिंदू दंपती के गरीबी का फायदा उठाकर एसएस मॉल के मालिक ने धर्मांतरण करा दिया था। उसे अपने धर्म में वापसी कराई गई। सीओ सिटी संजय रेड्डी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कराई जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।