{"_id":"6946e57213bec2a806031343","slug":"police-arrested-two-animal-smugglers-and-sent-them-to-jail-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-170527-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: पुलिस ने दो पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: पुलिस ने दो पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलेमपुर। पशु तस्करों के वाहन की चपेट में आए दो युवकों की मौत के बाद शुक्रवार की रात पुलिस ने नदावर पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से रिमांड मिलने के बाद दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया। जिसके बाद गठित टीम ने राहत की सांस ली।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मझौली राज के चौबे टोला के रहने वाले सौरभ चतुर्वेदी (22 वर्ष) पुत्र स्व. संजय चतुर्वेदी अपने ही मोहल्ले के रहने वाले आशुतोष पांडेय (30 वर्ष) पुत्र रमेश पांडेय के साथ दस दिसंबर की रात किसी काम से सलेमपुर जा रहे थे। अभी दोनों भंगड़ा भवानी मंदिर के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां चिकित्सक ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल आशुतोष की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग आशुतोष को लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराए, जहां इलाज के दौरान 18 दिसंबर की दोपहर बाद करीब तीन बजे मौत हो गई।
हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उधर, कोतवाली पुलिस ने विवेचना के क्रम में बिहार प्रांत के दो पशु तस्करों का नाम प्रकाश आया। तब से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नदावर पुल के समीप से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तस्करों की पहचान बिहार के सिवान जिला के धनौली थाना क्षेत्र के खगौरा गांव निवासी मो. दिलशाद पुत्र मो. नसीम व साहिल अली पुत्र कौसर अली के रूप में हुई। शनिवार को पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से रिमांड मिलने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
कोतवाली थाना क्षेत्र के मझौली राज के चौबे टोला के रहने वाले सौरभ चतुर्वेदी (22 वर्ष) पुत्र स्व. संजय चतुर्वेदी अपने ही मोहल्ले के रहने वाले आशुतोष पांडेय (30 वर्ष) पुत्र रमेश पांडेय के साथ दस दिसंबर की रात किसी काम से सलेमपुर जा रहे थे। अभी दोनों भंगड़ा भवानी मंदिर के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां चिकित्सक ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल आशुतोष की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग आशुतोष को लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराए, जहां इलाज के दौरान 18 दिसंबर की दोपहर बाद करीब तीन बजे मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उधर, कोतवाली पुलिस ने विवेचना के क्रम में बिहार प्रांत के दो पशु तस्करों का नाम प्रकाश आया। तब से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नदावर पुल के समीप से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तस्करों की पहचान बिहार के सिवान जिला के धनौली थाना क्षेत्र के खगौरा गांव निवासी मो. दिलशाद पुत्र मो. नसीम व साहिल अली पुत्र कौसर अली के रूप में हुई। शनिवार को पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से रिमांड मिलने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
