{"_id":"6963f37ea2f5364f7b049ae6","slug":"rampur-banhar-won-the-inaugural-match-by-defeating-sirsia-deoria-news-c-208-1-deo1026-172333-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: रामपुर बनहर ने सिरसिया को हराकर जीता उद्घाटन मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: रामपुर बनहर ने सिरसिया को हराकर जीता उद्घाटन मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देसही देवरिया। इजरही माफी गांव में शनिवार को दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में रामपुर बनहर की टीम ने सिरसिया को हराकर मैच जीत लिया।
बैतालपुर के इजरही माफी गांव में शनिवार को दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एडवोकेट फूलबदन पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुरू कराया। कहा कि खेल हमारी संस्कृति की पहचान है। इससे खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होने के साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और अनुशासन का भाव पैदा होता है।
उद्घाटन मैच में सिरसिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर बल्लेबाज हकीकुल्लाह और अनवर ने अच्छी बल्लेबाजी शुरू की। लेकिन, रामपुर बनहर टीम के अनूप गुप्ता की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वह दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। सिरसिया की पूरी टीम मात्र चार ओवर में 17 रन पर ही सिमट गई। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर बनहर की टीम ने तीन ओवर में ही मैच जीत लिया। इस दौरान असगर अली, मुन्ना खान, सुनील कन्नौजिया, रमेश, राजकुमार, सलीम, रहीम अंसारी मौजूद रहे।
Trending Videos
बैतालपुर के इजरही माफी गांव में शनिवार को दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एडवोकेट फूलबदन पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुरू कराया। कहा कि खेल हमारी संस्कृति की पहचान है। इससे खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होने के साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और अनुशासन का भाव पैदा होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्घाटन मैच में सिरसिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर बल्लेबाज हकीकुल्लाह और अनवर ने अच्छी बल्लेबाजी शुरू की। लेकिन, रामपुर बनहर टीम के अनूप गुप्ता की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वह दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। सिरसिया की पूरी टीम मात्र चार ओवर में 17 रन पर ही सिमट गई। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर बनहर की टीम ने तीन ओवर में ही मैच जीत लिया। इस दौरान असगर अली, मुन्ना खान, सुनील कन्नौजिया, रमेश, राजकुमार, सलीम, रहीम अंसारी मौजूद रहे।