{"_id":"68c704c911fe44e75d08fc21","slug":"saryu-river-is-desperate-to-touch-the-danger-mark-in-bhagalpur-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-163239-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: भागलपुर में खतरे के निशान को छूने को बेताब सरयू नदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: भागलपुर में खतरे के निशान को छूने को बेताब सरयू नदी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भागलपुर। सरयू नदी ने विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। नदी का जलस्तर घटकर खतरे के निशान से 50 सेमी नीचे पहुंच गया था, मगर शुक्रवार की शाम से जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गई। रविवार की रात तक नदी के खतरे के निशान को पार करने की अनुमान है।
केंद्रीय जल आयोग से मिली सूचना के अनुसार, बृहस्पतिवार को बैराजों से 3.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसका असर दिखने लगा है। उत्तराखंड और नेपाल में भारी बारिश हो रही है। इससे नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
शुक्रवार की शाम से आधा सेमी की गति से बढ़ने वाली सरयू में अचानक रात में तेजी आ गई और एक सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाव होने लगी। जइससे नदी और खतरे के निशान में 15 सेमी का फासला रह गया है। बरहज नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्या ने बताया कि बाढ़ की आशंका को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। संवादब

Trending Videos
केंद्रीय जल आयोग से मिली सूचना के अनुसार, बृहस्पतिवार को बैराजों से 3.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसका असर दिखने लगा है। उत्तराखंड और नेपाल में भारी बारिश हो रही है। इससे नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार की शाम से आधा सेमी की गति से बढ़ने वाली सरयू में अचानक रात में तेजी आ गई और एक सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाव होने लगी। जइससे नदी और खतरे के निशान में 15 सेमी का फासला रह गया है। बरहज नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्या ने बताया कि बाढ़ की आशंका को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। संवादब