{"_id":"69669babd2b670ae3e084924","slug":"the-atmosphere-became-heated-due-to-allegations-and-counter-allegations-between-the-councilors-and-the-chairman-of-the-nagar-panchayat-deoria-news-c-208-1-deo1011-172545-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: नगर पंचायत के सभासदों व अध्यक्ष में आरोप–प्रत्यारोप से माहौल गरमाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: नगर पंचायत के सभासदों व अध्यक्ष में आरोप–प्रत्यारोप से माहौल गरमाया
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 14 Jan 2026 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। बैतालपुर नगर पंचायत की राजनीति इन दिनों आरोप–प्रत्यारोप के दौर से गुजर रही है। नगर पंचायत के सभासदों ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर राज्य मंत्री व सलेमपुर विधायक विजयलक्ष्मी गौतम के पुत्र अभिषेक गौतम पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता प्रकाश पासवान की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए गए हैं।
सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता प्रकाश पासवान नगर के विकास से जुड़े सभी महत्वपूर्ण निर्णय अभिषेक गौतम के निर्देश पर कर रही हैं। उनका कहना है कि सफाई कर्मियों की तैनाती से लेकर विकास कार्यों के प्रस्ताव तक अभिषेक गौतम के कहे अनुसार ही तय किए जा रहे हैं, जिससे चुने हुए जनप्रतिनिधियों की भूमिका ख़त्म हो गई है। सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में न तो अलाव जलवाए गए और न ही जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की साजिश रची जा रही है। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि रिंकू मणि, अजय पांडेय, बद्रीनाथ गुप्ता, मनसा देवी, अमरेंद्र सिंह, रामसूरत सिंह, मनोज पासवान, लवहर पासवान, मुस्कान कुमार आदि मौजूद रहे।
नपा अध्यक्ष बोलीं
नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता प्रकाश पासवान ने सभासदों के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। अध्यक्ष का कहना है कि लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सभासद मोनू यादव ने उनके परिवार को बदनाम करने के लिए फर्जी वीडियो वायरल किया था। अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि 22 दिसंबर 2025 को कुछ सभासदों ने एकजुट होकर नगर पंचायत कार्यालय में उन्हें जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अध्यक्ष ने राज्यमंत्री के पुत्र के दबाव में काम करने के आरोप को भी मनगढ़ंत बताया।
Trending Videos
सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता प्रकाश पासवान नगर के विकास से जुड़े सभी महत्वपूर्ण निर्णय अभिषेक गौतम के निर्देश पर कर रही हैं। उनका कहना है कि सफाई कर्मियों की तैनाती से लेकर विकास कार्यों के प्रस्ताव तक अभिषेक गौतम के कहे अनुसार ही तय किए जा रहे हैं, जिससे चुने हुए जनप्रतिनिधियों की भूमिका ख़त्म हो गई है। सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में न तो अलाव जलवाए गए और न ही जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की साजिश रची जा रही है। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि रिंकू मणि, अजय पांडेय, बद्रीनाथ गुप्ता, मनसा देवी, अमरेंद्र सिंह, रामसूरत सिंह, मनोज पासवान, लवहर पासवान, मुस्कान कुमार आदि मौजूद रहे।
नपा अध्यक्ष बोलीं
नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता प्रकाश पासवान ने सभासदों के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। अध्यक्ष का कहना है कि लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सभासद मोनू यादव ने उनके परिवार को बदनाम करने के लिए फर्जी वीडियो वायरल किया था। अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि 22 दिसंबर 2025 को कुछ सभासदों ने एकजुट होकर नगर पंचायत कार्यालय में उन्हें जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अध्यक्ष ने राज्यमंत्री के पुत्र के दबाव में काम करने के आरोप को भी मनगढ़ंत बताया।