{"_id":"6956c5ff8876cd51560fd397","slug":"the-weather-changed-and-the-joy-of-the-new-year-doubled-and-people-immersed-themselves-in-the-fun-deoria-news-c-208-1-deo1009-171490-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: मौसम ने बदला मिजाज तो दोगुनी हुई नए साल की खुशी, मस्ती में डूबे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: मौसम ने बदला मिजाज तो दोगुनी हुई नए साल की खुशी, मस्ती में डूबे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। नव वर्ष 2026 का आगाज बृहस्पतिवार को हो गया। इस दौरान सुबह मौसम के बदले मिजाज ने नए साल की खुशी को दोगुनी कर दी। धूप निकलने की वजह से लोग दिनभर खूब मस्ती करते हुए नजर आए। शहर से लेकर कस्बों व गांवों में नव वर्ष का उल्लास छाया रहा। मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों में लोगों ने माथा टेका और नए साल में अपनी और परिजनों की बेहतरी के लिए दुआएं मांगी और प्रार्थना की।
सुबह होते ही लोग घूमने के लिए निकल पड़े। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं। नए साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। शहर के मनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर देवरिया खास पर लंबी कतार लगी रही। देवरही मंदिर में भी काफी भीड़ रही। यहां लोगों के साथ आए बच्चों ने पोखरे में बोटिंग का मजा लिया। सोमनाथ मंदिर पर सुबह सवेरे लोगों ने दर्शन-पूजन किया। राघव नगर दुर्गा मंदिर, कचहरी चौराहा स्थित शिवालय, पुलिस लाइन मंदिर, नई कालोनी के सर्वेश्वर नाथ मंदिर, अमेठी माई मंदिर समेत सभी देवालयों में लोगों ने पूजा-अर्चना की।
खूब बिके गुलाब के फूल और बुके
महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के सामने स्थित फूलमंडी में लोगों की काफी भीड़ रही। लोगों ने फूल-मालाएं खरीदीं। यहां युवक व युवतियों के बीच गुलाब के फूलों की काफी डिमांड रही। इस दौरान बुके भी खूब बिके। यहां खरीदारी करने वालों का दिन भर तांता लगा रहा।
दिन चढ़ने के साथ नई कालोनी पार्क में बढ़ती गई भीड़
सुबह धूप खिली तो लोगों के बीच नववर्ष का मजा दोगुना हो गया। लोग पार्कों में निकल पड़े। शहर के नई कॉलोनी स्थित पंडित दीनदयाल पार्क में तो दिन चढ़ने के साथ लोगों का हुजूम बढ़ता गया। गुनगुनी धूप में लोगों ने पार्क की नरम घास पर बैठकर आनंद लिया। यहां पर मौजूद स्टॉल और ठेले-खोमचों पर फास्ट फूड खाने वालों की भीड़ रही। वहीं हनुमान मंदिर पोखरा पर भी काफी लोग सैर करने पहुंचे।
नववर्ष पर बाहर जाने वाले सुबह ही निकल पड़े
नए साल पर बाहर जाने वाले लोग सुबह ही निकल पड़े। गाड़ियों में गुब्बारा बांधे युवाओं का दल एक-एक कर निकलता रहा। कोई कुशीनगर गया तो किसी ने गोरखपुर की राह पकड़ी। किसी ने बुढि़या माई मंदिर में तो किसी ने रामगढ़ताल के किनारे नव वर्ष की सैर का आनंद लिया। कुछ लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए गए।
Trending Videos
सुबह होते ही लोग घूमने के लिए निकल पड़े। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं। नए साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। शहर के मनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर देवरिया खास पर लंबी कतार लगी रही। देवरही मंदिर में भी काफी भीड़ रही। यहां लोगों के साथ आए बच्चों ने पोखरे में बोटिंग का मजा लिया। सोमनाथ मंदिर पर सुबह सवेरे लोगों ने दर्शन-पूजन किया। राघव नगर दुर्गा मंदिर, कचहरी चौराहा स्थित शिवालय, पुलिस लाइन मंदिर, नई कालोनी के सर्वेश्वर नाथ मंदिर, अमेठी माई मंदिर समेत सभी देवालयों में लोगों ने पूजा-अर्चना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
खूब बिके गुलाब के फूल और बुके
महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के सामने स्थित फूलमंडी में लोगों की काफी भीड़ रही। लोगों ने फूल-मालाएं खरीदीं। यहां युवक व युवतियों के बीच गुलाब के फूलों की काफी डिमांड रही। इस दौरान बुके भी खूब बिके। यहां खरीदारी करने वालों का दिन भर तांता लगा रहा।
दिन चढ़ने के साथ नई कालोनी पार्क में बढ़ती गई भीड़
सुबह धूप खिली तो लोगों के बीच नववर्ष का मजा दोगुना हो गया। लोग पार्कों में निकल पड़े। शहर के नई कॉलोनी स्थित पंडित दीनदयाल पार्क में तो दिन चढ़ने के साथ लोगों का हुजूम बढ़ता गया। गुनगुनी धूप में लोगों ने पार्क की नरम घास पर बैठकर आनंद लिया। यहां पर मौजूद स्टॉल और ठेले-खोमचों पर फास्ट फूड खाने वालों की भीड़ रही। वहीं हनुमान मंदिर पोखरा पर भी काफी लोग सैर करने पहुंचे।
नववर्ष पर बाहर जाने वाले सुबह ही निकल पड़े
नए साल पर बाहर जाने वाले लोग सुबह ही निकल पड़े। गाड़ियों में गुब्बारा बांधे युवाओं का दल एक-एक कर निकलता रहा। कोई कुशीनगर गया तो किसी ने गोरखपुर की राह पकड़ी। किसी ने बुढि़या माई मंदिर में तो किसी ने रामगढ़ताल के किनारे नव वर्ष की सैर का आनंद लिया। कुछ लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए गए।
