{"_id":"6946e39d571a0c243f065ec7","slug":"traffic-will-remain-closed-from-today-due-to-the-construction-of-a-flyover-at-the-eastern-railway-crossing-deoria-news-c-208-1-deo1022-170558-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: पूर्वी रेलवे क्राॅसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण के चलते आज से बंद रहेगा आवागमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: पूर्वी रेलवे क्राॅसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण के चलते आज से बंद रहेगा आवागमन
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भटनी। नगर के पूर्वी रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के चलते रविवार से अग्रिम आदेश तक आवागमन बंद रहेगा। वाहन नकहनी चौराहा, लल्लन चौराहा, खोरीबारी, बनकटा शिव, नूरीगंज बाजार और साहोपार तिराहे से जाएंगे। भटनी नगर के बाईपास सड़क स्थित 115 संख्या पूर्वी रेलवे क्राॅसिंग पर क्षेत्रीय विधायक की पहल पर करीब 38 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। इस सेतु को नवंबर-2026 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। इस दौरान वाहनों के गुजरने के लिए विभाग ने सर्विस लेन की दोनों तरफ सड़क भी बनाया है।
सेतु निगम ने अपने हिस्से का कार्य आधे से अधिक कर लिया। अब क्राॅसिंग के एरिया में रेलवे को अपने हिस्से के कार्य की शुरुआत करनी है। कार्य के निर्माण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से क्राॅसिंग से होकर गुजरने वाले रास्ता बंद रहेगा। ऐसे में वाहन नकहनी चौराहा, लल्लन चौराहा, खोरीबारी, बनकटा शिव, नूरीगंज बाजार, 117 नम्बर रेलवे क्राॅसिंग, साहोपार तिराहे के रास्ते जाएंगे।
क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण के चलते पूर्वी क्राॅसिंग से आवागमन बंदकर अन्य रास्तों से वाहनों को चलाया जाएगा।
Trending Videos
सेतु निगम ने अपने हिस्से का कार्य आधे से अधिक कर लिया। अब क्राॅसिंग के एरिया में रेलवे को अपने हिस्से के कार्य की शुरुआत करनी है। कार्य के निर्माण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से क्राॅसिंग से होकर गुजरने वाले रास्ता बंद रहेगा। ऐसे में वाहन नकहनी चौराहा, लल्लन चौराहा, खोरीबारी, बनकटा शिव, नूरीगंज बाजार, 117 नम्बर रेलवे क्राॅसिंग, साहोपार तिराहे के रास्ते जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण के चलते पूर्वी क्राॅसिंग से आवागमन बंदकर अन्य रास्तों से वाहनों को चलाया जाएगा।
