{"_id":"6946e43c932a9b732505d2c2","slug":"two-calves-died-and-three-fell-ill-due-to-cold-in-a-cow-shelter-deoria-news-c-208-1-sgkp1007-170573-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: ठंड से गोआश्रय केंद्र में दो बछ्ड़े मरे, तीन बीमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: ठंड से गोआश्रय केंद्र में दो बछ्ड़े मरे, तीन बीमार
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चनुकी। लार विकास खंड के ग्राम नदौली में स्थित गोशाला में ठंड की वजह से दो बछड़ों की मौत हो गई। जबकि तीन बछड़े गंभीर रूप से बीमार हैं।
थाना क्षेत्र लार अंतर्गत ग्राम नदौली में जिला पंचायत विभाग देवरिया द्वारा आवारा व छुटा गोवंशों के लिए गोशाला में करीब 50 पशुओं को रखने की क्षमता है। इस गोआश्रय केंद्र में इस समय कुल 75 छोटे-बड़े बछड़े मौजूद हैं।
गोशाला की देखरेख के लिए जिला पंचायत कार्यालय देवरिया ने नंदलाल को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। गाेशाला की साफ-सफाई व जानवरों को चारा, पानी देने के लिए चार लोगों को रखा गया है। गांव वालों का आरोप है कि उक्त गोशाला पर पिछले तीन दिन से जानवरों की देखरेख के लिए कोई कर्मचारी नहीं आ रहा है।
गोशाला में गोवंश के मरने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला पंचायत के दो लोग मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सालय लार के डाॅक्टरों द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो दो बछड़े मृत पाए गए जबकि तीन बछड़े बीमार हैं।
Trending Videos
थाना क्षेत्र लार अंतर्गत ग्राम नदौली में जिला पंचायत विभाग देवरिया द्वारा आवारा व छुटा गोवंशों के लिए गोशाला में करीब 50 पशुओं को रखने की क्षमता है। इस गोआश्रय केंद्र में इस समय कुल 75 छोटे-बड़े बछड़े मौजूद हैं।
गोशाला की देखरेख के लिए जिला पंचायत कार्यालय देवरिया ने नंदलाल को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। गाेशाला की साफ-सफाई व जानवरों को चारा, पानी देने के लिए चार लोगों को रखा गया है। गांव वालों का आरोप है कि उक्त गोशाला पर पिछले तीन दिन से जानवरों की देखरेख के लिए कोई कर्मचारी नहीं आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोशाला में गोवंश के मरने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला पंचायत के दो लोग मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सालय लार के डाॅक्टरों द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो दो बछड़े मृत पाए गए जबकि तीन बछड़े बीमार हैं।
