{"_id":"69443e61593303ee21054a0e","slug":"71-workers-working-on-paper-not-a-single-one-on-the-spot-etah-news-c-163-1-eta1003-143565-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: कागजों में काम कर रहे 71 मजदूर मौके पर एक भी नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: कागजों में काम कर रहे 71 मजदूर मौके पर एक भी नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अवागढ़। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरई कल्याणपुर में मनरेगा के तहत 71 मजदूर चकरोड पर मिट्टी डालने का काम कर रहे हैं जबकि मौके पर एक भी मजदूर काम नहीं कर रहा है। मामले की याचिका दायर करने पर हाईकोर्ट ने इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी से जवाब मांगा है।
कंप्यूटर पर अपलोड कर 12 दिसंबर से 71 मजदूर मनरेगा के तहत चकरोड पर मिट्टी डालने का काम कर रहे हैं। कंप्यूटर पर काम कर रहे मजदूरों की एक ही फोटो अपलोड कर भुगतान निकाला जा रहा है। हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले विकास कुमार ने बताया कि नगला गरीबा में 300 मीटर लंबे चक मार्ग पर मिट्टी डालने का काम मनरेगा से कराया जा रहा है जो सिर्फ कागजों में हो रहा है।
मौके पर बस एक बार मजदूरों को बुलाकर फोटो करा लिया गया था, उसी फोटो को बार-बार अपलोड कर भुगतान निकाला जा रहा है। हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को जांच कर जवाब देने को कहा है।
विकास ने बताया सामुदायिक शौचालय के कायाकल्प के नाम पर छह लाख रुपये निकालकर हड़प लिए गए। गांव के हिमालय कुमार ने बताया हैंडपंप की रिबोर के नाम पर भी कई लाख रुपये का घपला हुआ है।
सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। गड़बड़ी हुई है तो कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
कंप्यूटर पर अपलोड कर 12 दिसंबर से 71 मजदूर मनरेगा के तहत चकरोड पर मिट्टी डालने का काम कर रहे हैं। कंप्यूटर पर काम कर रहे मजदूरों की एक ही फोटो अपलोड कर भुगतान निकाला जा रहा है। हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले विकास कुमार ने बताया कि नगला गरीबा में 300 मीटर लंबे चक मार्ग पर मिट्टी डालने का काम मनरेगा से कराया जा रहा है जो सिर्फ कागजों में हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर बस एक बार मजदूरों को बुलाकर फोटो करा लिया गया था, उसी फोटो को बार-बार अपलोड कर भुगतान निकाला जा रहा है। हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को जांच कर जवाब देने को कहा है।
विकास ने बताया सामुदायिक शौचालय के कायाकल्प के नाम पर छह लाख रुपये निकालकर हड़प लिए गए। गांव के हिमालय कुमार ने बताया हैंडपंप की रिबोर के नाम पर भी कई लाख रुपये का घपला हुआ है।
सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। गड़बड़ी हुई है तो कार्रवाई की जाएगी। संवाद
