{"_id":"6946f0c1bd8017c9dd09ade4","slug":"balaji-defeated-sai-cricket-academy-by-23-runs-etah-news-c-163-1-eta1004-143649-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: बालाजी ने साईं क्रिकेट एकेडमी को 23 रन से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: बालाजी ने साईं क्रिकेट एकेडमी को 23 रन से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
शहर के स्टेडियम में सांसद खेलकूद स्पर्धा में क्रिकेट खेलते खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
एटा। स्टेडियम में सांसद खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को कुल 7 टीमों के बीच मैच खेले गए। सीनियर वर्ग में बालाजी क्रिकेट एकेडमी ने साईं क्रिकेट एकेडमी को 23 रन से हराकर जीत हासिल की।
जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में शनिवार को सीनियर वर्ग में बालाजी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 105 रन बनाए। सबसे अधिक रन नेमेंद्र ने 30 और आकाश यादव ने 20 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं क्रिकेट एकेडमी की टीम 9.5 ओवर में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
वहीं सीनियर वर्ग में रामबाल भारती इंटर कॉलेज के खिलाफ बेसिक एकादश ने 11 विकेट से मैच जीता। जूनियर वर्ग में पहला मैच उमरायपुर और आरसीबी के बीच हुआ जिसमें आरसीबी 2 रन से विजयी रही। दूसरे मैच में जीएलए एकादश की टीम अनुपस्थित रहने पर मक्खन लाल इंटर कॉलेज को वॉकओवर दिया गया। तीसरे मैच में सरस्वती शिशु मंदिर मारहरा की टीम ने बीपीएस पर 1 रन से विजय हासिल की।
सीनियर वर्ग में राजकीय आईटीआई से बादामपुर गहराना की टीम 1 रन से विजयी रही। निर्णायक की भूमिका विशांत कुलश्रेष्ठ, प्रभात ललित नोक्स, रामबहादुर, अनिल, अरविंद कुमार, नितेश कुमार ने निभाई। इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ट, दिनेश यादव, हेमलता, शुभम, विजय, सपना, बबली आदि लोग भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में शनिवार को सीनियर वर्ग में बालाजी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 105 रन बनाए। सबसे अधिक रन नेमेंद्र ने 30 और आकाश यादव ने 20 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं क्रिकेट एकेडमी की टीम 9.5 ओवर में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
वहीं सीनियर वर्ग में रामबाल भारती इंटर कॉलेज के खिलाफ बेसिक एकादश ने 11 विकेट से मैच जीता। जूनियर वर्ग में पहला मैच उमरायपुर और आरसीबी के बीच हुआ जिसमें आरसीबी 2 रन से विजयी रही। दूसरे मैच में जीएलए एकादश की टीम अनुपस्थित रहने पर मक्खन लाल इंटर कॉलेज को वॉकओवर दिया गया। तीसरे मैच में सरस्वती शिशु मंदिर मारहरा की टीम ने बीपीएस पर 1 रन से विजय हासिल की।
सीनियर वर्ग में राजकीय आईटीआई से बादामपुर गहराना की टीम 1 रन से विजयी रही। निर्णायक की भूमिका विशांत कुलश्रेष्ठ, प्रभात ललित नोक्स, रामबहादुर, अनिल, अरविंद कुमार, नितेश कुमार ने निभाई। इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ट, दिनेश यादव, हेमलता, शुभम, विजय, सपना, बबली आदि लोग भी उपस्थित रहे।
