{"_id":"6942eefaf3b6ae324402ba8c","slug":"bajrangbali-idol-vandalised-after-vow-not-fulfilled-three-arrested-etah-news-c-163-1-eta1006-143480-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: मन्नत पूरी न होने पर तोड़ी थी बजरंगवली की मूर्ति , तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: मन्नत पूरी न होने पर तोड़ी थी बजरंगवली की मूर्ति , तीन गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
पकड़े गए आरोपी। स्रोत पुलिस विभाग
विज्ञापन
जलेसर। क्षेत्र के गांव पिलखतरा में प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति खंडित करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया मन्नत पूरी न होने पर गुस्से में आकर मूर्ति को तोड़ दिया था।
पिलखतरा गांव में बाहरी क्षेत्र में प्राचीन हनुमानजी का मंदिर है। मंगलवार की सुबह पूजा-अर्चना को पहुंचे लोगों ने मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त पाया तो उनकी भावनाएं भड़क गई। लोगों के आक्रोश जताने पर एसडीएम भावना विमल, सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी अमित कुमार फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए थे। लोगों को समझाकर मामले को शांत कराते हुए पुलिस ने नई मूर्ति की स्थापना कराई।
साथ ही मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। गांव में तनाव देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। कार्रवाई में पुलिस ने गांव के जितेंद्र निवासी पिलखतरा, नारायन निवासी नगला रामबख्श और भूरे निवासी डहरुआ थाना यमुनापार जिला मथुरा को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
पिलखतरा गांव में बाहरी क्षेत्र में प्राचीन हनुमानजी का मंदिर है। मंगलवार की सुबह पूजा-अर्चना को पहुंचे लोगों ने मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त पाया तो उनकी भावनाएं भड़क गई। लोगों के आक्रोश जताने पर एसडीएम भावना विमल, सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी अमित कुमार फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए थे। लोगों को समझाकर मामले को शांत कराते हुए पुलिस ने नई मूर्ति की स्थापना कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। गांव में तनाव देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। कार्रवाई में पुलिस ने गांव के जितेंद्र निवासी पिलखतरा, नारायन निवासी नगला रामबख्श और भूरे निवासी डहरुआ थाना यमुनापार जिला मथुरा को गिरफ्तार किया है।
