{"_id":"69443c1b594d0dfa3101582a","slug":"deadly-attack-on-car-riders-after-dispute-etah-news-c-163-1-eta1001-143562-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: विवाद के बाद कार सवारों पर जानलेवा हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: विवाद के बाद कार सवारों पर जानलेवा हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:08 PM IST
विज्ञापन
जीटी रोड पर तोड़फोड़ के बाद खड़ी कार व मौजूद पुलिस और भीड़। संवाद
विज्ञापन
एटा। कार की चपेट में आने से ई-रिक्शा पलट गया। बृहस्पतिवार को दोपहर के समय जीटी रोड पर इस घटना के बाद कार व ई-रिक्शा चालक में विवाद हो गया। कुछ देर बाद ई-रिक्शा चालक दो अन्य साथियों के साथ आया। लाठी-डंडों से कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। कार चालक पर तमंचे से फायर करते हुए जानलेवा हमला किया।
गांव नगला बंदी थाना निधौली कलां निवासी विकास ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 1 बजे जीटी रोड स्थित एक दुकान से चाय लेने आए। कोतवाली देहात क्षेत्र में अलीगढ़ मार्ग स्थित दुकान से चाय लेकर जाते समय कार की चपेट में आने से एक ई-रिक्शा पलट गया। इस वजह से विवाद होने लगा।
ई-रिक्शा चालक ने गंगानगर निवासी अंकित यादव को बुला लिया। उसने आते ही गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर अंकित ने विकास के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए तमंचे से सीधा फायर कर दिया।
यह देखकर वह कार लेकर वहां से शहर की ओर भागे तो आरोपी पीछा करने लगे। इसकी वजह से विकास ने डरकर कार को एक ढाबे के सामने छोड़ दिया और जान बचाकर भाग गए। आरोप है कि पीछे से आए अंकित व 2 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडा से कार के सभी शीशे तोड़ दिए।
इतना ही नहीं आरोपी जान से मारने की धमकी व फायरिंग करते हुए भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए हैं और गहनता से छानबीन करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। संवाद
Trending Videos
गांव नगला बंदी थाना निधौली कलां निवासी विकास ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 1 बजे जीटी रोड स्थित एक दुकान से चाय लेने आए। कोतवाली देहात क्षेत्र में अलीगढ़ मार्ग स्थित दुकान से चाय लेकर जाते समय कार की चपेट में आने से एक ई-रिक्शा पलट गया। इस वजह से विवाद होने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ई-रिक्शा चालक ने गंगानगर निवासी अंकित यादव को बुला लिया। उसने आते ही गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर अंकित ने विकास के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए तमंचे से सीधा फायर कर दिया।
यह देखकर वह कार लेकर वहां से शहर की ओर भागे तो आरोपी पीछा करने लगे। इसकी वजह से विकास ने डरकर कार को एक ढाबे के सामने छोड़ दिया और जान बचाकर भाग गए। आरोप है कि पीछे से आए अंकित व 2 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडा से कार के सभी शीशे तोड़ दिए।
इतना ही नहीं आरोपी जान से मारने की धमकी व फायरिंग करते हुए भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए हैं और गहनता से छानबीन करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। संवाद
