{"_id":"6942eade40896ef77508c7a6","slug":"despite-warnings-of-fines-buses-are-still-parked-on-the-road-etah-news-c-163-1-sagr1016-143469-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: जुर्माने की चेतावनी के बाद भी सड़क पर खड़ी हो रहीं बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: जुर्माने की चेतावनी के बाद भी सड़क पर खड़ी हो रहीं बसें
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:09 PM IST
विज्ञापन
रोडवेज स्टैंड के बाहर सड़क पर खड़ी बसें। संवाद
विज्ञापन
एटा। स्टैंड के सामने जीटी रोड व आगरा रोड पर अक्सर जाम लग जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि जुर्माना लगाने की चेतावनी के बाद भी चालक बसों को बाहर ही खड़ा कर लेते हैं। इसके कारण सुबह विद्यालय जाने और दोपहर के समय छुट्टी होने पर जाम लग जाता है।
जिला मुख्यालय पर शहर के बीचोबीच स्थित रोडवेज स्टैंड के सामने जाम की वजह से स्थानीय लोगों व राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सुबह व दोपहर के समय हालात ज्यादा बिगड़ जाते हैं। इसका कारण है कि चालक बसों को सड़क पर ही खड़ा करके सवारियां बैठाते हैं। सुबह और दोपहर को जब स्कूली बसें निकलती हैं तो स्थिति अधिक खराब हो जाती है।
जाम लगने के कारण वाहन तो फंस ही जाते हैं स्थानीय लोगों व पैदल राहगीरों को भी निकलने में समस्या होती है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी चालकों को बार-बार जुर्माना लगाने की चेतावनी दी जाती है। इसके बाद भी अगर नहीं मान रहे हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
जाम लगने के कारण विद्यालय से बच्चे देर घर पहुंचते हैं और दिक्कत भी होती है। बसों को स्टैंड के अंदर खड़ा करने के लिए कड़े निर्देश दिए जाएं। -मीरा देवी, ठंडी सड़क
सर्दी के मौसम में जाम लगने पर समस्या होती है। इसके निस्तारण के लिए प्रशासन को प्रभावी कदम उठाने चाहिए। जाम से लोग समय से कार्यस्थल नहीं पहुंच पाते हैं। -सोमेश पचौरी, भगीपुर
Trending Videos
जिला मुख्यालय पर शहर के बीचोबीच स्थित रोडवेज स्टैंड के सामने जाम की वजह से स्थानीय लोगों व राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सुबह व दोपहर के समय हालात ज्यादा बिगड़ जाते हैं। इसका कारण है कि चालक बसों को सड़क पर ही खड़ा करके सवारियां बैठाते हैं। सुबह और दोपहर को जब स्कूली बसें निकलती हैं तो स्थिति अधिक खराब हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाम लगने के कारण वाहन तो फंस ही जाते हैं स्थानीय लोगों व पैदल राहगीरों को भी निकलने में समस्या होती है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी चालकों को बार-बार जुर्माना लगाने की चेतावनी दी जाती है। इसके बाद भी अगर नहीं मान रहे हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
जाम लगने के कारण विद्यालय से बच्चे देर घर पहुंचते हैं और दिक्कत भी होती है। बसों को स्टैंड के अंदर खड़ा करने के लिए कड़े निर्देश दिए जाएं। -मीरा देवी, ठंडी सड़क
सर्दी के मौसम में जाम लगने पर समस्या होती है। इसके निस्तारण के लिए प्रशासन को प्रभावी कदम उठाने चाहिए। जाम से लोग समय से कार्यस्थल नहीं पहुंच पाते हैं। -सोमेश पचौरी, भगीपुर
