{"_id":"69712b21ea6b7994b20762dd","slug":"etah-news-nagle-premi-murders-etah-news-c-163-1-eta1001-145268-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: फाइनेंस कंपनी में जमा हैं चार लाख, टालता रहा संचालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: फाइनेंस कंपनी में जमा हैं चार लाख, टालता रहा संचालक
विज्ञापन
अलीगंज रोड पर लक्ष्मी से मुलाकात करती पूर्व सांसद सत्या बहन और अन्य कांग्रेसी। संवाद
विज्ञापन
एटा। जिस परिवार में बेटी की शादी के लिए रुपयों का इंतजाम न होने पर इतनी बड़ी वारदात हुई, उस परिवार के चार लाख रुपये एक फाइनेंस कंपनी में थे और संचालक रुपये मांगने पर टालता रहा। कांग्रेस की पूर्व सांसद सत्या बहन ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर यह बात पत्रकारों के सामने कही।
नगला प्रेमी में हुए चौहरे हत्याकांड के बाद कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अलीगंज रोड स्थित मृतकों के फूफा के घर पहुंचा। यहां पीड़ित परिवार के बेटे-बेटी से बातचीत की और शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्व सांसद ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि फाइनेंस कंपनी के पास जमा 4 लाख रुपये दिलाए जाएं ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मिल सके और भविष्य के लिए कुछ बचत की जा सके।
प्रशासन हत्याकांड के कारणों की निष्पक्ष और गंभीरता से जांच कराए ताकि सच्चाई सामने आ सके। मृतका की बेटी को सरकारी नौकरी देने के साथ ही शिक्षा और चिकित्सा व्यय पूरी तरह से निशुल्क करने व परिवार की आजीविका के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग की।
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सोलंकी ने बताया कि पीड़ित बेटी लक्ष्मी से बात की तो उसने बताया कि शहर के शिकोहाबाद रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी का एजेंट मेडिकल स्टोर से प्रतिदिन 1000 रुपये ले जाकर जमा करता था। लगभग चार लाख रुपये जमा हो चुके हैं। इसके संचालक को छोटी बहन की शादी की बात बताते हुए अपने रुपये मांगे लेकिन वह समय बढ़ाता रहा। प्रतिनिधिमंडल में शहर कॉर्डिनेटर गौरांग देव चौहान व शिव आशीष तिवारी, शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि, जिला सचिव राजबहादुर शाक्य, डॉ. नेम कुमार शाक्य, चंद्रकांत गांधी आदि शामिल रहे। संवाद
Trending Videos
नगला प्रेमी में हुए चौहरे हत्याकांड के बाद कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अलीगंज रोड स्थित मृतकों के फूफा के घर पहुंचा। यहां पीड़ित परिवार के बेटे-बेटी से बातचीत की और शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्व सांसद ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि फाइनेंस कंपनी के पास जमा 4 लाख रुपये दिलाए जाएं ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मिल सके और भविष्य के लिए कुछ बचत की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन हत्याकांड के कारणों की निष्पक्ष और गंभीरता से जांच कराए ताकि सच्चाई सामने आ सके। मृतका की बेटी को सरकारी नौकरी देने के साथ ही शिक्षा और चिकित्सा व्यय पूरी तरह से निशुल्क करने व परिवार की आजीविका के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग की।
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सोलंकी ने बताया कि पीड़ित बेटी लक्ष्मी से बात की तो उसने बताया कि शहर के शिकोहाबाद रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी का एजेंट मेडिकल स्टोर से प्रतिदिन 1000 रुपये ले जाकर जमा करता था। लगभग चार लाख रुपये जमा हो चुके हैं। इसके संचालक को छोटी बहन की शादी की बात बताते हुए अपने रुपये मांगे लेकिन वह समय बढ़ाता रहा। प्रतिनिधिमंडल में शहर कॉर्डिनेटर गौरांग देव चौहान व शिव आशीष तिवारी, शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि, जिला सचिव राजबहादुर शाक्य, डॉ. नेम कुमार शाक्य, चंद्रकांत गांधी आदि शामिल रहे। संवाद
