{"_id":"68cafe0af6b061f263092032","slug":"etah-nutrition-baskets-distributed-under-the-healthy-women-empowered-family-campaig-etah-news-c-163-1-eta1004-139112-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"एटा : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में बांटी पोषण टाेकरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटा : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में बांटी पोषण टाेकरी
विज्ञापन

विज्ञापन
एटा। मेडिकल कॉलेज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार, स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किए जा रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी बांटी गईं।
प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने मेडिकल कॉलेज में कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा जीवन समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा है। उनके जन्मदिवस के अवसर पर इस प्रकार के सेवा-कार्य समाज को स्वस्थ, सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हैं। प्रभारी मंत्री ने शिविर में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं से संवाद किया और उन्हें पोषण टोकरी बांटीं। उन्होंने विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। चिकित्सकों से विस्तार से वार्ता की।
वहीं मारहरा रोड स्थित मेडिकल कॉलेज की एकेडमिक विंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। यहां पर प्रभारी मंत्री ने 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। विश्वकर्मा पूजा में विधिविधान से पूजन कर राष्ट्र के कल्याण की कामना की। इसके साथ ही 2 अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के तहत कूड़ा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने मेडिकल कॉलेज में कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा जीवन समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा है। उनके जन्मदिवस के अवसर पर इस प्रकार के सेवा-कार्य समाज को स्वस्थ, सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हैं। प्रभारी मंत्री ने शिविर में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं से संवाद किया और उन्हें पोषण टोकरी बांटीं। उन्होंने विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। चिकित्सकों से विस्तार से वार्ता की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं मारहरा रोड स्थित मेडिकल कॉलेज की एकेडमिक विंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। यहां पर प्रभारी मंत्री ने 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। विश्वकर्मा पूजा में विधिविधान से पूजन कर राष्ट्र के कल्याण की कामना की। इसके साथ ही 2 अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के तहत कूड़ा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।