{"_id":"697a4f458f43bec902081b4e","slug":"farmer-dies-after-getting-wet-while-grazing-goats-etah-news-c-163-1-eta1001-145573-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: बकरी चराते समय भीगने से बिगड़ी किसान की हालत, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: बकरी चराते समय भीगने से बिगड़ी किसान की हालत, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। गांव मिलावली में बकरी चराते समय किसान बरसात में भीग गया। इसके बाद सर्दी लगने पर घर आकर मेडिकल से लेकर दवा खा ली। इसी वजह से तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। दूसरी घटना में खाना खाने के बाद चक्कर आने से गिरे किसान की हार्ट अटैक से मौैत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की सांस उखड़ने से मौत हुई है।
कोतवाली देहात के गांव मिलावली निवासी विक्रम ने बताया कि चाचा राजपाल (60) मंगलवार की शाम को बकरी चराते समय भीग गए। शाम को घर आकर बताया कि सर्दी लग रही है और तबीयत खराब हो रही है। परिजन ने मेडिकल स्टोर से दवा की खुराक लाकर दे दी। राहत मिली तो खाना खाकर सो गए। बुधवार सुबह जब परिजन जगाने आए तो उनकी सांस फूल रही थी। यह देखकर पास के चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भेज दिया। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना में गांव पुठिया थाना पिलुआ निवासी दुजेंद्र सिंह ने बताया कि भाई वीरेश (60) ने बुधवार की सुबह नहाकर खाना खाया और टहलने लगे। उसी समय उनको अचानक से चक्कर आ गए और आंगन में गिर गए। यह देखकर परिजन लेकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी आए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना में गांव नगला बंदी थाना निधौली कलां निवासी नवलेश को तबीयत खराब होने पर परिजन लेकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
कोतवाली देहात के गांव मिलावली निवासी विक्रम ने बताया कि चाचा राजपाल (60) मंगलवार की शाम को बकरी चराते समय भीग गए। शाम को घर आकर बताया कि सर्दी लग रही है और तबीयत खराब हो रही है। परिजन ने मेडिकल स्टोर से दवा की खुराक लाकर दे दी। राहत मिली तो खाना खाकर सो गए। बुधवार सुबह जब परिजन जगाने आए तो उनकी सांस फूल रही थी। यह देखकर पास के चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भेज दिया। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी घटना में गांव पुठिया थाना पिलुआ निवासी दुजेंद्र सिंह ने बताया कि भाई वीरेश (60) ने बुधवार की सुबह नहाकर खाना खाया और टहलने लगे। उसी समय उनको अचानक से चक्कर आ गए और आंगन में गिर गए। यह देखकर परिजन लेकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी आए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना में गांव नगला बंदी थाना निधौली कलां निवासी नवलेश को तबीयत खराब होने पर परिजन लेकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
