{"_id":"697b4657c2cb1583780198af","slug":"cash-and-jewelry-stolen-from-a-teachers-home-etah-news-c-163-1-sagr1016-145610-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: शिक्षिका के घर से नकदी और आभूषण चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: शिक्षिका के घर से नकदी और आभूषण चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मलावन थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका के घर से अज्ञात लोगों ने नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। दूसरी घटना में जिसको घर की रखवाली के लिए छोड़ा उसी पर चोरी का आरोप लगाया है। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है।
थाना मलावन क्षेत्र के गांव थरौली में निवासी प्रतिमा पाल ने प्राथमिकी में लिखा है कि वह गांव के ही कंपोजिट विद्यालय में शिक्षिका है। 13 दिसंबर को वह दोपहर लंच करने के बाद विद्यालय गई। अवकाश के बाद जब घर लौटीं तो देखा कि अज्ञात लोग घर में रखे जेवरात और सात हजार रुपये चोरी कर ले गए। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना की जांच की जा रही है।
वहीं दूसरी घटना में थाना सकरौली क्षेत्र के गांव तखावन निवासी सतेंद्र पाल ने बताया कि 25 नवंबर को गांव में शादी समारोह था। इसमें उनके परिचित भी शामिल हुए थे। आरोप है कि परिचित रंजीत उर्फ कल्ले निवासी मुकुंदपुर थाना अवागढ़ व उसके साथियों को रात में अपने घर पर ठहराया था। इसके बाद घर के लोग शादी में हो रहे कार्यक्रम को देखने चले गए। आरोप है कि इसी दौरान यह लोग घर से नकदी व सामान चोरी कर ले गए। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना की छानबीन की जा रही है।
Trending Videos
थाना मलावन क्षेत्र के गांव थरौली में निवासी प्रतिमा पाल ने प्राथमिकी में लिखा है कि वह गांव के ही कंपोजिट विद्यालय में शिक्षिका है। 13 दिसंबर को वह दोपहर लंच करने के बाद विद्यालय गई। अवकाश के बाद जब घर लौटीं तो देखा कि अज्ञात लोग घर में रखे जेवरात और सात हजार रुपये चोरी कर ले गए। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरी घटना में थाना सकरौली क्षेत्र के गांव तखावन निवासी सतेंद्र पाल ने बताया कि 25 नवंबर को गांव में शादी समारोह था। इसमें उनके परिचित भी शामिल हुए थे। आरोप है कि परिचित रंजीत उर्फ कल्ले निवासी मुकुंदपुर थाना अवागढ़ व उसके साथियों को रात में अपने घर पर ठहराया था। इसके बाद घर के लोग शादी में हो रहे कार्यक्रम को देखने चले गए। आरोप है कि इसी दौरान यह लोग घर से नकदी व सामान चोरी कर ले गए। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना की छानबीन की जा रही है।
