{"_id":"697b4f54d677ac5001081d5c","slug":"follow-up-the-girl-has-been-found-but-the-woman-who-took-her-remains-untraced-etah-news-c-163-1-sagr1016-145615-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: फॉलोअप- बच्ची खोज ली मगर ले जाने वाली महिला का नहीं पता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: फॉलोअप- बच्ची खोज ली मगर ले जाने वाली महिला का नहीं पता
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। एटा महोत्सव से लापता हुई बच्ची को परिजन ने सकुशल खोज लिया। इसके बाद पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। महिला घर से लापता है और पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
जिला मुख्यालय पर चल रहे एटा महोत्सव से 23 जनवरी को एक ढाई वर्षीय बच्ची काव्या उर्फ कंचन निवासी मानिकपुर लापता हुई। परिजन की शिकायत के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता लगा कि एक बुर्का वाली महिला उसको ले गई है। 4 दिन तक परिजन ने उसको ढूंढा, तब जाकर वह गांव चंदाई थाना कुरावली जिला मैनपुरी पहुंचे। यहां एक मुस्लिम महिला के घर पर बच्ची मिली। इसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। इसके बाद जब महिला के बारे में जानकारी ली गई तो वह घर से लापता है। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बताया कि लग नहीं रहा कि महिला का इस प्रकार का कोई गलत उद्देश्य था। फिर भी पुलिस मामले की गहनता के साथ छानबीन कर रही है। महिला का पता लगाया जा रहा है मिलते ही पूछताछ की जाएगी।
Trending Videos
जिला मुख्यालय पर चल रहे एटा महोत्सव से 23 जनवरी को एक ढाई वर्षीय बच्ची काव्या उर्फ कंचन निवासी मानिकपुर लापता हुई। परिजन की शिकायत के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता लगा कि एक बुर्का वाली महिला उसको ले गई है। 4 दिन तक परिजन ने उसको ढूंढा, तब जाकर वह गांव चंदाई थाना कुरावली जिला मैनपुरी पहुंचे। यहां एक मुस्लिम महिला के घर पर बच्ची मिली। इसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। इसके बाद जब महिला के बारे में जानकारी ली गई तो वह घर से लापता है। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बताया कि लग नहीं रहा कि महिला का इस प्रकार का कोई गलत उद्देश्य था। फिर भी पुलिस मामले की गहनता के साथ छानबीन कर रही है। महिला का पता लगाया जा रहा है मिलते ही पूछताछ की जाएगी।
