सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Etah News ›   FIR has been filed against seven people including three police officers in connection with house robbery

UP: घर में डाला डाका...अलीगढ़ के तीन पुलिसकर्मी समेत सात फंसे, अदालत के आदेश पर एफआईआर

संवाद न्यूज एजेंसी, एटा Published by: अरुन पाराशर Updated Sat, 20 Dec 2025 08:51 PM IST
सार

पुलिसकर्मी अधिवक्ता के घर पहुंचे थे। एक अपराधी की लोकेशन मिलने के नाम पर घर की तलाशी ली थी। आरोप है कि इस दाैरान नकदी और आभूषण ले गए थे।

विज्ञापन
FIR has been filed against seven people including three police officers in connection with house robbery
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एटा में एक घर में डकैती डालने के मामले में नगर कोतवाली में तीन पुलिसकर्मियों समेत सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मोहल्ला अरुणा नगर निवासी अधिवक्ता अमित पचाैरी की शिकायत पर अदालत के आदेश बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपी पुलिसकर्मी थाना लोधा, जिला अलीगढ़ की पुलिस चौकी खेरेश्वर पर तैनात हैं। इनमें एक दरोगा और दो सिपाही शामिल हैं।
Trending Videos


अधिवक्ता अमित पचौरी ने बताया कि वह एटा कलेक्ट्रेट बार के पंजीकृत सदस्य हैं। तीन सितंबर को वह एक निजी कार्य से जिला न्यायालय अलीगढ़ गए थे। दोपहर 3.15 बजे अलीगढ़ जिले के थाना लोधा की पुलिस चौकी खेरेश्वर में तैनात प्रभारी दरोगा मनेंद्र सिंह, सिपाही आकाश बालियान, आरक्षी अनुज गिरि के अलावा कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ बंटी और सचिन शर्मा निवासी रामबाग काॅलोनी, थाना क्वार्सी व 2 अज्ञात व्यक्ति अरुणा नगर स्थित उनके घर पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन


उस समय घर पर पिता शैलेंद्र कुमार और मां मौजूद थीं। बिना बताए और पूछे पुलिसकर्मी जब घर में घुसने लगे तो माता-पिता ने रोका और कारण पूछा। तब दरोगा मनेंद्र सिंह ने बताया कि एक अपराधी की लोकेशन इस घर में मिली है इसलिए घर की तलाशी लेने आए हैं। इतना कहकर घर में घुस गए और तलाशी लेने लगे।

जब आरोपी नहीं मिला तो अलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे हुए 57523 रुपये निकाल लिए। साथ ही दो तोले की सोने की चेन, 10 ग्राम सोने की अंगूठी, 2.25 तोले सोने का कड़ा डाका डालकर ले जाने लगे। माता-पिता के विरोध करने पर गाली-गलौज की और घर का कीमती सामान तोड़कर धमकी देते हुए निकल गए।

घटना की शिकायत कोतवाली नगर से एसएसपी कार्यालय तक की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद अदालत के आदेश प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि मामले की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed