{"_id":"696d1fee23fdd95aad0548c0","slug":"follow-up-tense-peace-in-the-village-search-for-the-accused-etah-news-c-163-1-sagr1016-145080-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"फॉलोअप: गांव में तनावपूर्ण शांति, आरोपियों की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फॉलोअप: गांव में तनावपूर्ण शांति, आरोपियों की तलाश
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:31 PM IST
विज्ञापन
हरवीर, स्रोत पुलिस
विज्ञापन
जैथरा। गांव समोगर में शनिवार को हुए हत्याकांड के बाद तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। मुख्य आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया गया था। रविवार को जेल भेज दिया गया। अन्य तीन की तलाश में दबिश दी जा रही है।
शनिवार को दोपहर के समय गांव निवासी रवेंद्र को गोली मार दी गई थी। इलाज के लिए आगरा ले जाते समय मौत हो गई। उनके पुत्र अंकित ने थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कराई। इसमें लिखा कि वह अपने पिता के साथ हरवीर के घर के सामने से गली में निकल रहा था। तभी हरवीर गाली-गलौज करने लगा। पिता ने मना किया तो हरवीर ने तमंचा निकालकर गोली मार दी। हरवीर के साथ ही गांव के राघवेंद्र, इसके भाई रूपेंद्र के अलावा पवन के नाम भी प्राथमिकी में दर्ज कराए गए। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार रात में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एहतियातन पुलिस बल भी तैनात किया गया।
थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने बताया कि मुख्य आरोपी हरवीर को शनिवार रात 22:49 बजे नगला नानकार चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। रविवार को उसे जेल भेजा गया है। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि अन्य तीन आरोपियों की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रहीं हैं।
Trending Videos
शनिवार को दोपहर के समय गांव निवासी रवेंद्र को गोली मार दी गई थी। इलाज के लिए आगरा ले जाते समय मौत हो गई। उनके पुत्र अंकित ने थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कराई। इसमें लिखा कि वह अपने पिता के साथ हरवीर के घर के सामने से गली में निकल रहा था। तभी हरवीर गाली-गलौज करने लगा। पिता ने मना किया तो हरवीर ने तमंचा निकालकर गोली मार दी। हरवीर के साथ ही गांव के राघवेंद्र, इसके भाई रूपेंद्र के अलावा पवन के नाम भी प्राथमिकी में दर्ज कराए गए। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार रात में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एहतियातन पुलिस बल भी तैनात किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने बताया कि मुख्य आरोपी हरवीर को शनिवार रात 22:49 बजे नगला नानकार चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। रविवार को उसे जेल भेजा गया है। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि अन्य तीन आरोपियों की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रहीं हैं।
