{"_id":"696db175b33cc9e6f3011cd1","slug":"up-board-2026-gives-final-chance-to-correct-name-and-date-of-birth-records-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: जन्म तिथि व नाम सुधार के लिए तीसरी बार दिया मौका, 25 जनवरी तक करें संशोधन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: जन्म तिथि व नाम सुधार के लिए तीसरी बार दिया मौका, 25 जनवरी तक करें संशोधन
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 19 Jan 2026 09:52 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी बोर्ड के छात्र 25 जनवरी तक अपने अभिलेख में त्रुटि को संशोधित कर सकते हैं। ये उनके पास आखिरी मौका है। 25 जनवरी तक संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को अभिलेख में संशोधन के लिए तीसरी बार फिर से आखिरी मौका दिया है। 25 जनवरी तक अपने अभिलेखों में हुई त्रुटि को सुधारा जा सकता है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 2026 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के शैक्षिक विवरण में शेष रह गई त्रुटियों के संशोधन के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। पहले छात्रों को त्रुटि में सुधार के लिए 29 दिसंबर तक मौका दिया गया था। परिषद ने फिर से एक और मौका दिया है। परिषद के निर्देश पर जन्मतिथि, विषय, लिंग, छात्र और माता-पिता के पूर्ण नाम में लंबित संशोधन से जुड़े सभी प्रकरणों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत निस्तारित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सचिव भगवती सिंह के पत्र में यह निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे सभी मामलों में संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य आवश्यक अभिलेख की जांच कर संस्तुति सहित प्रस्ताव तैयार करेंगे जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से 31 जनवरी तक क्षेत्रीय कार्यालय भेजा जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले छात्र-छात्राओं को 9 अक्तूबर तक त्रुटि के संशोधन के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की थी। इसके बाद 29 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई। अब आखिरी मौका देते हुए अंतिम तिथि को 25 जनवरी कर दिया गया है।
Trending Videos
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 2026 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के शैक्षिक विवरण में शेष रह गई त्रुटियों के संशोधन के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। पहले छात्रों को त्रुटि में सुधार के लिए 29 दिसंबर तक मौका दिया गया था। परिषद ने फिर से एक और मौका दिया है। परिषद के निर्देश पर जन्मतिथि, विषय, लिंग, छात्र और माता-पिता के पूर्ण नाम में लंबित संशोधन से जुड़े सभी प्रकरणों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत निस्तारित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि सचिव भगवती सिंह के पत्र में यह निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे सभी मामलों में संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य आवश्यक अभिलेख की जांच कर संस्तुति सहित प्रस्ताव तैयार करेंगे जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से 31 जनवरी तक क्षेत्रीय कार्यालय भेजा जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले छात्र-छात्राओं को 9 अक्तूबर तक त्रुटि के संशोधन के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की थी। इसके बाद 29 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई। अब आखिरी मौका देते हुए अंतिम तिथि को 25 जनवरी कर दिया गया है।
