{"_id":"6943e90f03adc6c3b708944b","slug":"follow-up-the-unidentified-body-could-not-be-identified-even-on-the-third-day-etah-news-c-163-1-eta1001-143530-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"फॉलोअप: तीसरे दिन भी नहीं हो सकी अज्ञात शव की शिनाख्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फॉलोअप: तीसरे दिन भी नहीं हो सकी अज्ञात शव की शिनाख्त
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 18 Dec 2025 05:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। गांव त्रिलोकपुर के पास मंगलवार की सुबह बंबे में एक शव उतराता मिला। पुलिस ने शव को निकलवाकर पहचान कराने का प्रयास किया। पोस्टमार्टम पर रखे हुए शव की बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी।
थाना मारहरा क्षेत्र में गांव त्रिलोकपुर के पास बंबा की पटरी से गुजर रहे ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे करीब 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पानी में उतराता देखा। सूचना मिलते ही मारहरा थाना प्रभारी केके लोधी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। बताया कि शव बाहर से बहकर आया हुआ लगता है।
आसपास के लोगों से शिनाख्त करने को कहा मगर सफलता नहीं मिली। पहचान न हो पाने के कारण शव को पोस्टमार्टम हाउस स्थित मोर्चरी पर रखवा दिया। सीओ सदर संकल्पदीप कुशवाहा ने बताया कि बृहस्पतिवार तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। 72 घंटे बीत जाने के बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। संवाद
Trending Videos
थाना मारहरा क्षेत्र में गांव त्रिलोकपुर के पास बंबा की पटरी से गुजर रहे ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे करीब 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पानी में उतराता देखा। सूचना मिलते ही मारहरा थाना प्रभारी केके लोधी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। बताया कि शव बाहर से बहकर आया हुआ लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास के लोगों से शिनाख्त करने को कहा मगर सफलता नहीं मिली। पहचान न हो पाने के कारण शव को पोस्टमार्टम हाउस स्थित मोर्चरी पर रखवा दिया। सीओ सदर संकल्पदीप कुशवाहा ने बताया कि बृहस्पतिवार तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। 72 घंटे बीत जाने के बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। संवाद
