{"_id":"68c5b9c91b004d0ab50ed74b","slug":"i-am-crazy-in-love-no-one-knows-my-pain-etah-news-c-163-1-eta1003-138941-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: मैं तो प्रेम दीवानी मेरा दर्द न जाने कोय...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: मैं तो प्रेम दीवानी मेरा दर्द न जाने कोय...
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
जैथरा। कस्बे में आयोजित श्रीकृष्ण रासलीला में शुक्रवार की रात मीरा की प्रेमकथा का मंचन किया गया। इसको देख महिलाएं भावविभोर हो गई।
लीला में दिखाया गया कि शादी के समय वह अपने इष्ट गिरधर गोपाल की मूर्ति को साथ ले जाने की जिद पर अड़ गईं तो परिजन अनुमति देने को विवश हो गए। ससुराल पहुंचने पर वह गिरधर गोपाल की भक्ति में लीन रहतीं। इस पर उनके पति राणा ने एक दिन उनको जहर का प्याला पीने को दिया। विषपान के बाद भी कुछ न होने पर ससुरालीजन दंग रह गए। इसके बाद अनेक यातनाएं दी गईं लेकिन मीरा पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उनका प्रेम कम होेने की बजाए बढ़ता गया। गिरधर गोपाल उनकी हर यातना को आसान करते गए। मीरा की प्रेमकथा को सुन महिलाओं की आंखों से आंसू बह निकले। आयोजन में राकेश तोमर, रमेश चंद्र जोगिया, अभिषेक गुप्ता उर्फ काका, सचिन भामाशाह, कमल गुप्ता, मगन गुप्ता, सेंकी गुप्ता, राजू जैथी, थाना प्रभारी रीतेश ठाकुर फोर्स सहित मौजूद रहे।

Trending Videos
लीला में दिखाया गया कि शादी के समय वह अपने इष्ट गिरधर गोपाल की मूर्ति को साथ ले जाने की जिद पर अड़ गईं तो परिजन अनुमति देने को विवश हो गए। ससुराल पहुंचने पर वह गिरधर गोपाल की भक्ति में लीन रहतीं। इस पर उनके पति राणा ने एक दिन उनको जहर का प्याला पीने को दिया। विषपान के बाद भी कुछ न होने पर ससुरालीजन दंग रह गए। इसके बाद अनेक यातनाएं दी गईं लेकिन मीरा पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उनका प्रेम कम होेने की बजाए बढ़ता गया। गिरधर गोपाल उनकी हर यातना को आसान करते गए। मीरा की प्रेमकथा को सुन महिलाओं की आंखों से आंसू बह निकले। आयोजन में राकेश तोमर, रमेश चंद्र जोगिया, अभिषेक गुप्ता उर्फ काका, सचिन भामाशाह, कमल गुप्ता, मगन गुप्ता, सेंकी गुप्ता, राजू जैथी, थाना प्रभारी रीतेश ठाकुर फोर्स सहित मौजूद रहे।