{"_id":"68c43fae6341c23b5c0ac36d","slug":"if-he-leaves-the-house-they-will-cover-him-with-a-shroud-hardware-shopkeeper-threatens-se-etah-news-c-163-1-eta1001-138900-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: घर से निकला तो कफन ओढ़ा देंगे... हार्डवेयर दुकानदार ने दी एसई को धमकी, ऑडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: घर से निकला तो कफन ओढ़ा देंगे... हार्डवेयर दुकानदार ने दी एसई को धमकी, ऑडियो वायरल
विज्ञापन

विज्ञापन
एटा। जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार मैहर सोनम एसोसिएट्स के सीनियर इंजीनियर (एसई) अतुल कुमार सिंह ने एक हार्डवेयर दुकानदार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर में लिखी रिपोर्ट में बताया है कि दुकानदार नियाज मोहम्मद ने फोन कॉल कर कहा कि घर या कार्यालय से बाहर कदम रखा तो कफन ओढ़ा देंगे। इनकी बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मूल रूप से आवास विकास कॉलोनी कल्यानपुर जिला कानपुर निवासी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 10 सितंबर को उसके श्याम विहार गली नंबर एक स्थित कार्यालय में नियाज मोहम्मद आया। कहने लगा कि जो सामान खरीदा है उसका बिल बनवा दो। इस पर एसई ने नियाज को बताया कि यह काम दूसरे जेई का है। उनसे कहो और बचे सामान को वापस ले जाओ।
आरोप है कि इसी बात पर नियाज गाली देने लगा और कहा कि सामान भी वापस नहीं करूंगा और पैसे भी वसूल के रहूंगा। विरोध करने पर पीटने का प्रयास किया। शोर सुनकर स्टाफ के अन्य लोग मौके पर आ गए। उनके समझाने पर वह कार्यालय से चला गया। घर पहुंचकर फोन कर गालियां दीं और कार्यालय या घर से बाहर कदम निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि घर से निकला तो कफन ओढ़ा देंगे।
सीओ सिटी व अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वायरल ऑडियो की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
मूल रूप से आवास विकास कॉलोनी कल्यानपुर जिला कानपुर निवासी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 10 सितंबर को उसके श्याम विहार गली नंबर एक स्थित कार्यालय में नियाज मोहम्मद आया। कहने लगा कि जो सामान खरीदा है उसका बिल बनवा दो। इस पर एसई ने नियाज को बताया कि यह काम दूसरे जेई का है। उनसे कहो और बचे सामान को वापस ले जाओ।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इसी बात पर नियाज गाली देने लगा और कहा कि सामान भी वापस नहीं करूंगा और पैसे भी वसूल के रहूंगा। विरोध करने पर पीटने का प्रयास किया। शोर सुनकर स्टाफ के अन्य लोग मौके पर आ गए। उनके समझाने पर वह कार्यालय से चला गया। घर पहुंचकर फोन कर गालियां दीं और कार्यालय या घर से बाहर कदम निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि घर से निकला तो कफन ओढ़ा देंगे।
सीओ सिटी व अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वायरल ऑडियो की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।