{"_id":"69419d8fcd2fbcb0d402d513","slug":"kuthila-layakpur-won-in-volleyball-and-dharikpur-won-in-kabaddi-etah-news-c-163-1-eta1002-143450-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: वॉलीबाल में कुठिला लायकपुर और कबड्डी में धारिकपुर ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: वॉलीबाल में कुठिला लायकपुर और कबड्डी में धारिकपुर ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
कुठिला लायकपुर में वॉलीबॉल खेलते युवा। स्रोत नेहरू युवा मंडल
विज्ञापन
एटा। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कुठिला लायकपुर के राजमाला यादव इंटर कॉलेज में किया गया। कुठिला लायकपुर की टीम वॉलीबाल बालक वर्ग और धारिकपुर की कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता बनी।
400 मीटर दौड़ में राज ने प्रथम और प्रेम किशोर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में रुचि प्रथम व प्रिया द्वितीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक में अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग लंबी कूद में गुलशन प्रथम और प्रशांत द्वितीय स्थान पर रहे।
आयोजन मेरा युवा भारत के अंतर्गत युवा मंडल कीलरमऊ द्वारा कराया गया। शुभारंभ युवा मंडल संरक्षक बृजेश कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए क्योंकि खेल से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं।
युवा मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि विकासखंड शीतलपुर की यह दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 15 एवं 16 दिसंबर को आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव, धर्मवीर आदि रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका पीटीआई सत्येंद्र सिंह ने निभाई। संवाद
Trending Videos
400 मीटर दौड़ में राज ने प्रथम और प्रेम किशोर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में रुचि प्रथम व प्रिया द्वितीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक में अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग लंबी कूद में गुलशन प्रथम और प्रशांत द्वितीय स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोजन मेरा युवा भारत के अंतर्गत युवा मंडल कीलरमऊ द्वारा कराया गया। शुभारंभ युवा मंडल संरक्षक बृजेश कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए क्योंकि खेल से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं।
युवा मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि विकासखंड शीतलपुर की यह दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 15 एवं 16 दिसंबर को आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव, धर्मवीर आदि रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका पीटीआई सत्येंद्र सिंह ने निभाई। संवाद
