{"_id":"686c0ef14e28d6e9060ad881","slug":"laborers-body-found-in-bombay-etah-news-c-163-1-eta1001-135945-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: बंबे में मिला मजदूर का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: बंबे में मिला मजदूर का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन

एटा। घर से शहर जाने की कहकर 5 जुलाई की सुबह एक मजदूर घर से निकना। रविवार की देर शाम मलावन थाना क्षेत्र के गांव निगोह हसनपुर के पास बंबे में शव मिला। शिनाख्त करने वाले भाई ने हत्या की आशंका जताई है।
गांव नगला मंगली थाना रिजोर निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि भाई धर्मेंद्र (28) 5 जुलाई की सुबह घर से एटा शहर जाने की कहकर निकले थे। दो दिन बीत जाने के बाद भी जब घर नहीं पहुंचे तो परिजन को चिंता हुई और इधर-उधर व रिश्तेदारी में पता किया। कहीं जब कोई जानकारी नहीं मिली तो सोमवार की सुबह थाना रिजोर में गुमशुदगी की दर्ज कराई।
दोपहर के समय सूचना मिली कि मलावन थाना क्षेत्र के गांव निगोह हसनपुर के पास बंबे में एक युवक का शव मिला है जो शिनाख्त के लिए मोर्चरी पर रखा गया है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पहचान की तो पता चला कि भाई धर्मेंद्र का शव है। अर्जुन ने आरोप लगाया है कि किसी ने भाई को अगवा कर हत्या की है और शव को गायब करने की नीयत से नहर में बहा दिया। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता लग सकेगा।
विज्ञापन

Trending Videos
गांव नगला मंगली थाना रिजोर निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि भाई धर्मेंद्र (28) 5 जुलाई की सुबह घर से एटा शहर जाने की कहकर निकले थे। दो दिन बीत जाने के बाद भी जब घर नहीं पहुंचे तो परिजन को चिंता हुई और इधर-उधर व रिश्तेदारी में पता किया। कहीं जब कोई जानकारी नहीं मिली तो सोमवार की सुबह थाना रिजोर में गुमशुदगी की दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर के समय सूचना मिली कि मलावन थाना क्षेत्र के गांव निगोह हसनपुर के पास बंबे में एक युवक का शव मिला है जो शिनाख्त के लिए मोर्चरी पर रखा गया है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पहचान की तो पता चला कि भाई धर्मेंद्र का शव है। अर्जुन ने आरोप लगाया है कि किसी ने भाई को अगवा कर हत्या की है और शव को गायब करने की नीयत से नहर में बहा दिया। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता लग सकेगा।