{"_id":"690b73622056856c290ad518","slug":"main-pipeline-on-railway-road-breaks-water-supply-disrupted-in-many-localities-etah-news-c-163-1-eta1002-141513-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: रेलवे रोड पर टूटी मुख्य पाइप लाइन, कई मोहल्लों में जलापूर्ति ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: रेलवे रोड पर टूटी मुख्य पाइप लाइन, कई मोहल्लों में जलापूर्ति ठप
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 05 Nov 2025 09:25 PM IST
विज्ञापन
शहर के रेलवे रोड पर टूटी पानी की पाइप लाइन के दुरुस्त का कार्य कराते पालिका कर्मी। संवाद
विज्ञापन
एटा। शहर के रेलवे रोड पर पानी की मुख्य पाइप लाइन टूटने से कई मोहल्लों में जल संकट गहरा गया है। मंगलवार शाम को आई खराबी के बाद बुधवार तक जलापूर्ति पूरी तरह ठप रही। नगर पालिका ने मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है।
रेलवे रोड स्थित शहीद पार्क के पास ओवरहेड टैंक से जलापूर्ति करने वाली मुख्य पाइप लाइन के टूटने से मोहल्ला शांति नगर, नगला पोता, अशोक नगर, इस्लाम नगर, मारहरा दरवाजा व एमपी नगर सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी जलापूर्ति बंद हो गई। लगातार दो दिन से नलों में पानी न आने से लोगों को पीने, खाना पकाने व स्नान तक के लिए पानी जुटाने में भारी परेशानी हुई। जिन घरों में हैंडपंप या निजी सबमर्सिबल नहीं हैं वहां स्थिति और भी विकट बनी रही। कई लोग दूर-दराज से पानी भरकर लाने को मजबूर हुए।
पाइप लाइन टूटने की सूचना मिलते ही बुधवार सुबह नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। टूटी हुई लाइन का स्थान पता लगाने में कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बुलडोजर से सड़क की खुदाई के बाद देर शाम तक पाइप लाइन का फाल्ट मिला। इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया। कर्मचारी देर रात तक पानी की आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे।
नगर क्षेत्र की कई पुरानी पाइप लाइनें जर्जर हो चुकी हैं। इन्हें पेयजल पुनर्गठन योजना के तहत बदलने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। रेलवे रोड पर टूटी लाइन की मरम्मत कराई जा रही है। शीघ्र ही प्रभावित मोहल्लों की जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी। -सुधा गुप्ता, नगर पालिकाध्यक्ष
Trending Videos
रेलवे रोड स्थित शहीद पार्क के पास ओवरहेड टैंक से जलापूर्ति करने वाली मुख्य पाइप लाइन के टूटने से मोहल्ला शांति नगर, नगला पोता, अशोक नगर, इस्लाम नगर, मारहरा दरवाजा व एमपी नगर सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी जलापूर्ति बंद हो गई। लगातार दो दिन से नलों में पानी न आने से लोगों को पीने, खाना पकाने व स्नान तक के लिए पानी जुटाने में भारी परेशानी हुई। जिन घरों में हैंडपंप या निजी सबमर्सिबल नहीं हैं वहां स्थिति और भी विकट बनी रही। कई लोग दूर-दराज से पानी भरकर लाने को मजबूर हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाइप लाइन टूटने की सूचना मिलते ही बुधवार सुबह नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। टूटी हुई लाइन का स्थान पता लगाने में कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बुलडोजर से सड़क की खुदाई के बाद देर शाम तक पाइप लाइन का फाल्ट मिला। इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया। कर्मचारी देर रात तक पानी की आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे।
नगर क्षेत्र की कई पुरानी पाइप लाइनें जर्जर हो चुकी हैं। इन्हें पेयजल पुनर्गठन योजना के तहत बदलने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। रेलवे रोड पर टूटी लाइन की मरम्मत कराई जा रही है। शीघ्र ही प्रभावित मोहल्लों की जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी। -सुधा गुप्ता, नगर पालिकाध्यक्ष