{"_id":"694d81d1d2027edf1902331d","slug":"operation-knock-knock-40-police-teams-raided-the-homes-of-275-suspects-etah-news-c-163-1-sagr1016-143880-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑपरेशन खटखट: 40 पुलिस टीमों ने 275 आरोपियों के घर दी दबिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑपरेशन खटखट: 40 पुलिस टीमों ने 275 आरोपियों के घर दी दबिश
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
एक आरोपी के घर नोटिस लेकर पहुंची पुलिस। स्रोत पुलिस विभाग
विज्ञापन
एटा। चोरी, नकबजनी और एटीएम चोरी जैसी वारदातों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। एसएसपी के निर्देशन में 24 दिसंबर की रात जिलेभर में ऑपरेशन खटखट के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस की 40 टीमों ने एक साथ पिछले पांच वर्षों से इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त 275 आरोपियों के घर दबिश देकर उनका सत्यापन किया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कानून-व्यवस्था से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या जनपद छोड़ दें, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कहा कि सत्यापन के दौरान सामने आए आरोपियों के आपराधिक इतिहास और संपत्तियों की जांच की जा रही है। इसके आधार पर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट समेत अन्य कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, बागवाला, मारहरा, मिरहची, पिलुआ, सकीट, मलावन, रिजोर, अवागढ़, जलेसर, सकरौली, निधौली कला, जैथरा, जसरथपुर, नयागांव, राजा का रामपुर और अलीगंज थाना क्षेत्रों में दबिश दी गई। सत्यापन में यह भी सामने आया कि 275 में से 15 आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है।
Trending Videos
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कानून-व्यवस्था से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या जनपद छोड़ दें, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कहा कि सत्यापन के दौरान सामने आए आरोपियों के आपराधिक इतिहास और संपत्तियों की जांच की जा रही है। इसके आधार पर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट समेत अन्य कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियान के दौरान कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, बागवाला, मारहरा, मिरहची, पिलुआ, सकीट, मलावन, रिजोर, अवागढ़, जलेसर, सकरौली, निधौली कला, जैथरा, जसरथपुर, नयागांव, राजा का रामपुर और अलीगंज थाना क्षेत्रों में दबिश दी गई। सत्यापन में यह भी सामने आया कि 275 में से 15 आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है।
