{"_id":"69667b876c795d6e53044c4d","slug":"players-from-etah-showed-their-mettle-in-state-level-competitions-etah-news-c-163-1-eta1002-144841-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में एटा के खिलाड़ियों ने दिखाया दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में एटा के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 13 Jan 2026 10:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। अयोध्या, उत्तराखंड, गुजरात में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर बालक एथलेटिक्स, कबड्डी, गोला फेंक प्रतियोगिताओं में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत कई पदक जीते हैं।
अलीगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व कर खिलाड़ियों ने 12 से 13 जनवरी को अयोध्या में 1500 मीटर दौड़ में नवीन यादव ने प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीत। गोला फेंक में सुशांत बाबू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उप क्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ट ने बताया कि खेलो इंडिया बीच कबड्डी गेम्स भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में 5 से 9 जनवरी तक गुजरात में आयोजित हुई। उसमें जिले के निखिल कुमार ने उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा 10 से 12 जनवरी तक उत्तराखंड के बाजपुर में आयोजित सीनियर सर्कल कबड्डी नेशनल में जिले के सचिन कुमार ने उत्तर प्रदेश टीम कानपुर में शामिल होकर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और जिले का गौरव बढ़ाया।
निखिल कुमार और सचिन कुमार दोनों ही सीनियर कोच कमलकांत की देखरेख में पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यासरत हैं।
Trending Videos
अलीगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व कर खिलाड़ियों ने 12 से 13 जनवरी को अयोध्या में 1500 मीटर दौड़ में नवीन यादव ने प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीत। गोला फेंक में सुशांत बाबू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उप क्रीड़ाधिकारी पूजा भट्ट ने बताया कि खेलो इंडिया बीच कबड्डी गेम्स भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में 5 से 9 जनवरी तक गुजरात में आयोजित हुई। उसमें जिले के निखिल कुमार ने उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा 10 से 12 जनवरी तक उत्तराखंड के बाजपुर में आयोजित सीनियर सर्कल कबड्डी नेशनल में जिले के सचिन कुमार ने उत्तर प्रदेश टीम कानपुर में शामिल होकर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और जिले का गौरव बढ़ाया।
निखिल कुमार और सचिन कुमार दोनों ही सीनियर कोच कमलकांत की देखरेख में पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यासरत हैं।