{"_id":"69667b917b29183a100b781a","slug":"swami-vivekananda-gave-young-people-the-mantra-for-character-building-etah-news-c-163-1-eta1002-144826-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को दिया चरित्र निर्माण का मंत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को दिया चरित्र निर्माण का मंत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 13 Jan 2026 10:36 PM IST
विज्ञापन
रेलवे रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में स्वामी विवेकानंद के जीवनपर प्रकाश डालते संजय शर्मा। स्रो
विज्ञापन
एटा। स्वामी विवेकानंद जयंती पर सोमवार देर शाम रेलवे रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आरएसएस ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य वक्ता जिला प्रचारक मदन लाल शास्त्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय ऋषि परंपरा के अद्भुत उदाहरण थे। उन्होंने युवाओं को चरित्र निर्माण का मंत्र दिया।
जिला प्रचारक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की तेजस्वी चेतना ने भारत की आत्मा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित किया। अल्पायु में ही ऐसे मानदंड स्थापित किए जो आज भी युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक बने हुए हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष सर्वेश दीक्षित ने कहा कि विवेकानंद के अनुसार युवा केवल आयु से नहीं बल्कि साहस, संकल्प और आदर्शों से पहचाने जाते हैं। सह विभाग संघचालक शिव शंकर ने कहा कि आज ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो ज्ञान के साथ करुणा, शक्ति, संयम को जीवन में उतारें।
सह विभाग कार्यवाह संजीव ने कहा कि विवेकानंद केवल व्यक्ति नहीं बल्कि एक तत्व हैं जो आज भी समाज को दिशा दे रहे हैं। विचार गोष्ठी का संचालन मयंक ने किया और परिचय नगर कार्यवाह आशीष ने कराया। कार्यक्रम में जिला कार्यवाह गिरीश, संजय शर्मा, प्रभात, अंकुर, बासु, ध्रुव, आशु, सोमेंद्र सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और युवा मौजूद रहे।
Trending Videos
जिला प्रचारक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की तेजस्वी चेतना ने भारत की आत्मा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित किया। अल्पायु में ही ऐसे मानदंड स्थापित किए जो आज भी युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक बने हुए हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष सर्वेश दीक्षित ने कहा कि विवेकानंद के अनुसार युवा केवल आयु से नहीं बल्कि साहस, संकल्प और आदर्शों से पहचाने जाते हैं। सह विभाग संघचालक शिव शंकर ने कहा कि आज ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो ज्ञान के साथ करुणा, शक्ति, संयम को जीवन में उतारें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सह विभाग कार्यवाह संजीव ने कहा कि विवेकानंद केवल व्यक्ति नहीं बल्कि एक तत्व हैं जो आज भी समाज को दिशा दे रहे हैं। विचार गोष्ठी का संचालन मयंक ने किया और परिचय नगर कार्यवाह आशीष ने कराया। कार्यक्रम में जिला कार्यवाह गिरीश, संजय शर्मा, प्रभात, अंकुर, बासु, ध्रुव, आशु, सोमेंद्र सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और युवा मौजूद रहे।