एटा। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को पेंशनर्स दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश चंद्र मौर्य की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनका त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्ट्रेट सभागार में 75 वर्ष से 90 वर्ष आयु वर्ग के वरिष्ठ पेंशनरों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा कि पेंशनरों को सम्मान, सुविधा एवं त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी पेंशनर्स को किसी कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से पेंशनरों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी गई।
पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत समय से पेंशन भुगतान, जीवन प्रमाण पत्र की सरल प्रक्रिया, डिजिटल माध्यमों से सुविधा तथा अन्य कल्याणकारी प्रावधानों के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौहान, विजय, सहायक कोषाधिकारी पंकज वर्मा, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पेंशनर समिति के महामंत्री मानसिंह यादव द्वारा किया गया।