सोरोंजी। कार्तिक मास शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को तीर्थनगरी के बालाजी मंदिरों में अनुष्ठान आयोजित किए गए। मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
मंदिरों में सुबह हनुमानजी की प्रतिमाओं पर चोला चढ़ाकर अभिषेक और शृंगार किया गया। लड्डू वाले बालाजी मंदिर में यज्ञ अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं। शाम के समय महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा ऋषिसेश्वर हनुमान मंदिर, लड्डू वाले बालाजी मंदिर, सिद्ध हनुमान मंदिर, सोमेश्वर पंचमुखी हनुमान मंदिर, तेजोमय हनुमान मंदिर, योगेश्वर हनुमान मंदिर, पंचमहाशक्ति हनुमान मंदिर, पेड़ा वाले हनुमान मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किए गए।
इस दौरान पंडित कैलाश नंबरदार, महंत शिवकुमार, महंत रामाशंकर जोशी, सतीश शर्मा, दिवाकर सोनी, राजू तिवारी, राजेश पाटकर, चंद्रशेखर पचौरी आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।