{"_id":"690b75d234de6dfe020bf50d","slug":"the-bus-was-stopped-and-the-female-conductor-and-driver-were-beaten-etah-news-c-163-1-eta1001-141527-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: बस को रुकवाकर महिला परिचालक और चालक को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: बस को रुकवाकर महिला परिचालक और चालक को पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 05 Nov 2025 09:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। रोडवेज बस को रुकवाकर कंटेनर चालक ने महिला परिचालक और चालक को गालियां दीं। विरोध करने पर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। टिकट मशीन को छीनकर तोड़ दिया।
मथुरा डिपो की बस पर तैनात महिला परिचालक लवी निवासी नगला लोचन थाना कंपिल जिला फर्रुखाबाद ने थाना बागवाला में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में लिखा है कि 3 नवंबर को बस मथुरा से कायमगंज जा रही थी। तभी बागवाला थाना क्षेत्र में अलीगंज मार्ग पर गांव हरनावली के पास यहीं के रहने वाले कंटेनर चालक टप्पला ने साइड न मिलने पर आगे गाड़ी लगाकर बस को रुकवा लिया।
इसके बाद चालक सोनू को नीचे उतारकर पीटने लगा। जब विरोध किया तो गांव से दो अन्य लोगों को बुलाकर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमारे हाथ से टिकट मशीन को छीन कर तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी मार्ग पर रोडवेज को न चलने देने की धमकी देते हुए भाग गया। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Trending Videos
मथुरा डिपो की बस पर तैनात महिला परिचालक लवी निवासी नगला लोचन थाना कंपिल जिला फर्रुखाबाद ने थाना बागवाला में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में लिखा है कि 3 नवंबर को बस मथुरा से कायमगंज जा रही थी। तभी बागवाला थाना क्षेत्र में अलीगंज मार्ग पर गांव हरनावली के पास यहीं के रहने वाले कंटेनर चालक टप्पला ने साइड न मिलने पर आगे गाड़ी लगाकर बस को रुकवा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद चालक सोनू को नीचे उतारकर पीटने लगा। जब विरोध किया तो गांव से दो अन्य लोगों को बुलाकर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमारे हाथ से टिकट मशीन को छीन कर तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी मार्ग पर रोडवेज को न चलने देने की धमकी देते हुए भाग गया। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।