{"_id":"69443de5e4d511852109ee70","slug":"three-electric-poles-were-broken-after-a-truck-collided-with-the-vehicle-causing-power-outages-for-21-hours-etah-news-c-163-1-eta1002-143564-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: ट्रक की टक्कर से तीन विद्युत खंभे टूटे, 21 घंटे गुल रही बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: ट्रक की टक्कर से तीन विद्युत खंभे टूटे, 21 घंटे गुल रही बिजली
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। अलीगंज रोड पर बुधवार की रात अनियंत्रित ट्रक एक खंभे से टकरा गया। इस खंभे सहित तार खिंचाव से दो और खंभे टूट गए। इससे मंडी फीडर की बिजली आपूर्ति शुक्रवार रात तक करीब 21 घंटे तक ठप रही। कई मोहल्लों के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों में कामकाज प्रभावित रहा।
बुधवार की रात करीब 8.30 बजे तेज आवाज के साथ ट्रक खंभे से टकरा गया। झटके में बिजली के तार जमीन पर आ गिरे और दो अन्य खंभे भी धराशायी हो गए। इससे अलीगंज रोड, रेवाड़ी मोहल्ला, किदवई नगर, आवास-विकास कॉलोनी सहित मंडी फीडर के अन्य इलाकों में बृहस्पतिवार देर शाम तक बिजली नहीं आई। इससे आम लोगों को दिन भर परेशानी से जूझना पड़ा।
मोहल्लों में पानी की व्यवस्था प्रभावित हुई तो दूसरी ओर मंडी परिसर और विकास भवन में भी पूरे दिन कार्य प्रभावित रहा। अधिकारी और कर्मचारी कमरों में अंधेरे में बैठे रहे। शाम करीब 7 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। एसडीओ अग्रसेन ने बताया कि हादसे में तीन खंभे क्षतिग्रस्त हो गए थे। दिन भर मरम्मत का कार्य कराकर आपूर्ति सुचारू कराई गई।
Trending Videos
बुधवार की रात करीब 8.30 बजे तेज आवाज के साथ ट्रक खंभे से टकरा गया। झटके में बिजली के तार जमीन पर आ गिरे और दो अन्य खंभे भी धराशायी हो गए। इससे अलीगंज रोड, रेवाड़ी मोहल्ला, किदवई नगर, आवास-विकास कॉलोनी सहित मंडी फीडर के अन्य इलाकों में बृहस्पतिवार देर शाम तक बिजली नहीं आई। इससे आम लोगों को दिन भर परेशानी से जूझना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहल्लों में पानी की व्यवस्था प्रभावित हुई तो दूसरी ओर मंडी परिसर और विकास भवन में भी पूरे दिन कार्य प्रभावित रहा। अधिकारी और कर्मचारी कमरों में अंधेरे में बैठे रहे। शाम करीब 7 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। एसडीओ अग्रसेन ने बताया कि हादसे में तीन खंभे क्षतिग्रस्त हो गए थे। दिन भर मरम्मत का कार्य कराकर आपूर्ति सुचारू कराई गई।
