{"_id":"f29c6ba3d4f92d953def74bb7a79d226","slug":"19-family-hostage-at-brick-kiln-were-release-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"ईट भट्ठे पर बंधक मजदूर हुए मुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ईट भट्ठे पर बंधक मजदूर हुए मुक्त
ब्यूरो/अमर उजाला, इटावा
Updated Thu, 25 Dec 2014 12:25 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मैनपुरी के करहल क्षेत्र स्थित मीठेपुर के ईंट भट्ठे पर बंधक 19 मजदूर परिवार बुधवार को मुक्त हो गए। एसडीएम करहल ने बुधवार को ईट भट्ठे पर जाकर मजदूरों को मुक्त कराया। साथ ही ईंट भट्ठा मालिक को बकाया पैसा ठेकेदार से वसूलने के निर्देश दिए।

Trending Videos
मालूम हो कि बांदा जिले के जमालपुर और खप्टिहा कलां के 19 परिवारों के करीब 60 से अधिक लोग मजदूरी के लिए ठेकेदार के मार्फत मैनपुरी जनपद के करहल थाना अंतर्गत मीठेपुर स्थित ईंट भट्ठे पर गए थे। मजदूरों को सौंपने के बाद ठेकेदार पैसे लेकर गायब हो गया। जब मजदूरों ने पैसा मांगा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर ईंट भट्ठा मालिक ने मजदूरों को बंधक बना लिया। इस बीच एक मजदूर वहां से भाग निकला और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने इटावा, मैनपुरी पुलिस अधीक्षक के साथ ही बांदा एसपी से भी गुहार लगाई। अमर उजाला ने बांदा के मजदूरों को मैनपुरी में बंधक बनाए जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया।
लगातार खबरें छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया। बुधवार को एसडीएम विजय प्रताप मयफोर्स मीठेपुर के नगला खुशाल स्थित ईट भट्ठे पर पहुंचे। वहां बंधक बनाकर रखे गए 19 परिवारों के सदस्यों को मुक्त कराकर उनके घर भेजवाया। एसडीएम ने भट्ठा मालिक से कहा कि यदि ठेकेदार से कोई लेनदेन हुआ है तो इसकी बात ठेकेदार से की जाए। किसी मजदूर को बंधक बनाकर नहीं रखा जा सकता।
एसडीएम की फटकार के बाद ईंट भट्ठा मालिक ने मजदूरों को मुक्त किया। मजदूरों ने बताया कि उन्हें क्षेत्र के ठेकेदार राजेश और जहांगीर मजदूरी करने के लिए लाए थे। वहीं भट्ठा मालिक ने एसडीएम को बताया कि उससे इन मजदूरों से काम कराने के एवज में उन्हीं के क्षेत्र के ठेकेदार राजेश और जहांगीर ने सात लाख रुपया एडवांस में लिया हुआ है। ठेकेदार बुलाने पर भी यहां नहीं आ रहे।
डीआईजी से मिले बसपाई
बांदा। बसपा नेताओं ने ईंट भट्ठे पर बंधक बनाए गए मजदूरों के मामले को लेकर बुधवार को डीआईजी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। डीआईजी ने मजदूरों को रिहा करवाने का भरोसा दिया। हालांकि दोपहर बाद सभी मजदूर रिहा हो गए। डीआईजी को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में बसपा जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बल्देव वर्मा, लल्लू प्रसाद निषाद, नवरत्न कुशवाहा, प्रदीप वर्मा, मोहम्मद यार खां, रामशरण वर्मा, विपिन कुमार, मइयादीन, रामजी, लक्ष्मी प्रसाद, वीर सिंह चौधरी आदि शामिल रहे।