सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Etawah News ›   19 family hostage at Brick kiln, were release

ईट भट्ठे पर बंधक मजदूर हुए मुक्त

ब्यूरो/अमर उजाला, इटावा Updated Thu, 25 Dec 2014 12:25 AM IST
विज्ञापन
19 family hostage at Brick kiln, were release
विज्ञापन

मैनपुरी के करहल क्षेत्र स्थित मीठेपुर के ईंट भट्ठे पर बंधक 19 मजदूर परिवार बुधवार को मुक्त हो गए। एसडीएम करहल ने बुधवार को ईट भट्ठे पर जाकर मजदूरों को मुक्त कराया। साथ ही ईंट भट्ठा मालिक को बकाया पैसा ठेकेदार से वसूलने के निर्देश दिए।

loader
Trending Videos


मालूम हो कि बांदा जिले के जमालपुर और खप्टिहा कलां के  19 परिवारों के करीब 60 से अधिक लोग मजदूरी के लिए ठेकेदार के मार्फत मैनपुरी जनपद के करहल थाना अंतर्गत मीठेपुर स्थित ईंट भट्ठे पर गए थे। मजदूरों को सौंपने के बाद ठेकेदार पैसे लेकर गायब हो गया। जब मजदूरों ने पैसा मांगा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस पर ईंट भट्ठा मालिक ने मजदूरों को बंधक बना लिया। इस बीच एक मजदूर वहां से भाग निकला और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने इटावा, मैनपुरी पुलिस अधीक्षक के साथ ही बांदा एसपी से भी गुहार लगाई। अमर उजाला ने बांदा के मजदूरों को मैनपुरी में बंधक बनाए जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया।

लगातार खबरें छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया। बुधवार को एसडीएम विजय प्रताप मयफोर्स मीठेपुर के नगला खुशाल स्थित ईट भट्ठे पर पहुंचे। वहां बंधक बनाकर रखे गए 19 परिवारों के सदस्यों को मुक्त कराकर उनके घर भेजवाया। एसडीएम ने भट्ठा मालिक से कहा कि यदि ठेकेदार से कोई लेनदेन हुआ है तो इसकी बात ठेकेदार से की जाए। किसी मजदूर को बंधक बनाकर नहीं रखा जा सकता।

एसडीएम की फटकार के बाद ईंट भट्ठा मालिक ने मजदूरों को मुक्त किया। मजदूरों ने बताया कि उन्हें क्षेत्र के ठेकेदार राजेश और जहांगीर मजदूरी करने के लिए लाए थे। वहीं भट्ठा मालिक ने एसडीएम को बताया कि उससे इन मजदूरों से काम कराने के एवज में उन्हीं के क्षेत्र के ठेकेदार राजेश और जहांगीर ने सात लाख रुपया एडवांस में लिया हुआ है। ठेकेदार बुलाने पर भी यहां नहीं आ रहे।

डीआईजी से मिले बसपाई
बांदा। बसपा नेताओं ने ईंट भट्ठे पर बंधक बनाए गए मजदूरों के मामले को लेकर बुधवार को डीआईजी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। डीआईजी ने मजदूरों को रिहा करवाने का भरोसा दिया। हालांकि दोपहर बाद सभी मजदूर रिहा हो गए।  डीआईजी को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में बसपा जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बल्देव वर्मा, लल्लू प्रसाद निषाद, नवरत्न कुशवाहा, प्रदीप वर्मा, मोहम्मद यार खां, रामशरण वर्मा, विपिन कुमार, मइयादीन, रामजी, लक्ष्मी प्रसाद, वीर सिंह चौधरी आदि शामिल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed