{"_id":"6149d7d68ebc3e7d131a53f1","slug":"etawah-news-pickup-rammed-into-truck-on-expressway-youth-dies-etawah-news-knp6534507140","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी पिकअप, युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी पिकअप, युवक की मौत
विज्ञापन
दुर्घटनाग्रस्त पिकअप
- फोटो : ETAWAH
विज्ञापन
इटावा। चौबिया थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 117 के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि युवक के पिता व भाई घायल हो गए। पुलिस ने यूपीडा की एंबुलेंस से घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया।
कन्नौज के सौरिख निवासी बन्नी सिद्दीकी सब्जी व्यापारी है। वह अपनी पिकअप से सोमवार रात को बेटे मोहम्मद आलम व मोहम्मद जान (28) के साथ सब्जी लेने आगरा गए थे।
तीनों पिकअप में सब्जी लादकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से मंगलवार सुबह आगरा से सौरिख जा रहे थे। चौबिया थानाक्षेत्र के चौपला कट प्वाइंट पर एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 117 के पास पहुंचने पर पिकअप चला रहे बन्नी को अचानक झपकी आ गई।
इस कारण पिकअप आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक मौके से भाग निकला। जबकि पिकअप की चेचिस टूटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप के नीचे दबने से मोहम्मद जान की मौत हो गई।
जबकि बन्नी व आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सैफई पीजीआई भर्ती कराया। जान के शव को पिकअप से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को घटना की जानकारी दी।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि घायलों का इलाज सैफई पीजीआई में चल रहा है। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
कन्नौज के सौरिख निवासी बन्नी सिद्दीकी सब्जी व्यापारी है। वह अपनी पिकअप से सोमवार रात को बेटे मोहम्मद आलम व मोहम्मद जान (28) के साथ सब्जी लेने आगरा गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीनों पिकअप में सब्जी लादकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से मंगलवार सुबह आगरा से सौरिख जा रहे थे। चौबिया थानाक्षेत्र के चौपला कट प्वाइंट पर एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 117 के पास पहुंचने पर पिकअप चला रहे बन्नी को अचानक झपकी आ गई।
इस कारण पिकअप आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक मौके से भाग निकला। जबकि पिकअप की चेचिस टूटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप के नीचे दबने से मोहम्मद जान की मौत हो गई।
जबकि बन्नी व आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सैफई पीजीआई भर्ती कराया। जान के शव को पिकअप से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को घटना की जानकारी दी।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि घायलों का इलाज सैफई पीजीआई में चल रहा है। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।