{"_id":"69629884c5ed46e94308d5dc","slug":"firozabad-won-the-tournament-by-defeating-etawah-etawah-news-c-216-1-etw1004-136129-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: फिरोजाबाद ने इटावा को हराकर जीता टूर्नामेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: फिरोजाबाद ने इटावा को हराकर जीता टूर्नामेंट
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा। जीआईसी मैदान पर चल रहे जनपद प्रदर्शनी ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद ने बाजी मार ली। फाइनल मैच में फिरोजाबाद ने यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा को 30 रनों से हराकर विजेता ट्रॉफी और एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार पर कब्जा जमाया।
शनिवार को हुई फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। फिरोजाबाद की ओर से सुधांशु चौरसिया के 53 और समन्वय दीक्षित के 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियों ने मैच का रुख ही बदल दिया। इटावा की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु ने तीन, जबकि ऋषभ सिंह और अमित यादव ने दो-दो विकेट लिए।
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा की टीम दबाव में नजर आई और पूरी टीम 129 रन ही बना सकी। टीम के सुमित राठौर ने 39, अभिषेक यादव ने 24 और अलमास शौकत ने 18 रनों का योगदान दिया। लेकिन टीम को जीत की दहलीज पर नहीं पहुंचा सके। फिरोजाबाद के गेंदबाज ऋषभ राजपूत ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, जबकि अनुज पाल ने भी दो विकेट चटकाए।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व सुबह फाइनल मैच का शुभारंभ लॉयन सफारी के निदेशक अनिल पटेल ने टॉस कराकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान इटावा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान, पंकज तिवारी बबलू महिंद्रा, आलोक दीक्षित, अश्विनी सिंह एडवोकेट, कामिल कुरैशी, कुलवीर भदौरिया, अभय टंडन, अक्षय प्रताप सिंह चौहान रहे।
Trending Videos
शनिवार को हुई फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। फिरोजाबाद की ओर से सुधांशु चौरसिया के 53 और समन्वय दीक्षित के 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियों ने मैच का रुख ही बदल दिया। इटावा की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु ने तीन, जबकि ऋषभ सिंह और अमित यादव ने दो-दो विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा की टीम दबाव में नजर आई और पूरी टीम 129 रन ही बना सकी। टीम के सुमित राठौर ने 39, अभिषेक यादव ने 24 और अलमास शौकत ने 18 रनों का योगदान दिया। लेकिन टीम को जीत की दहलीज पर नहीं पहुंचा सके। फिरोजाबाद के गेंदबाज ऋषभ राजपूत ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, जबकि अनुज पाल ने भी दो विकेट चटकाए।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व सुबह फाइनल मैच का शुभारंभ लॉयन सफारी के निदेशक अनिल पटेल ने टॉस कराकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान इटावा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान, पंकज तिवारी बबलू महिंद्रा, आलोक दीक्षित, अश्विनी सिंह एडवोकेट, कामिल कुरैशी, कुलवीर भदौरिया, अभय टंडन, अक्षय प्रताप सिंह चौहान रहे।