{"_id":"6956be19396eba1538066455","slug":"gift-bus-service-will-start-for-dumariyaganj-from-january-15-etawah-news-c-216-1-etw1005-135654-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"सौगात : 15 जनवरी से डुमरियागंज के लिए शुरू होगी बस सेवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सौगात : 15 जनवरी से डुमरियागंज के लिए शुरू होगी बस सेवा
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा। इटावा डिपो की ओर से पिछले साल चित्रकूट के लिए बस सेवा शुरू की गई थी। इस बार नए साल में डिपो की ओर से डुमरियागंज- गोंडा के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। इससे लखनऊ, गोंडा और बाराबंकी जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। बस की शुरुआत 15 जनवरी से की जाएगी।
इटावा डिपो की यह बस सुबह आठ बजे इटावा से चलकर 9: 22 बजे औरैया पहुचेगी। इसके बाद 11:25 पर कानपुर, 2:24 पर लखनऊ, 3:22 पर बाराबंकी, 4:44 बजे कर्नेलगंज, 5:21 बजे गोंडा और फिर 7:19 पर डुमरियागंज पहुंचेगी।
वापसी में यही बस सुबह छह बजे डुमरियागंज से चलकर, 7:53 बजे गोंडा, 8:30 पर कर्नेलगंज, 9:52 पर बाराबंकी, 10:25 पर लखनऊ, 1:24 पर कानपुर, 3:52 पर औरैया और शाम 5:19 बजे इटावा आएगी। यह बस 498 किलोमीटर की दूरी लगभग 11 घंटे में तय करेगी। एआरएम अमित कुमार ने बताया कि इस रूट पर पहले बस का संचालन बंद हो गया था।
नए साल पर इस रूट पर बस का संचालन फिर से शुरू होने से लखनऊ, बाराबंकी और गोंडा की यात्रा करने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि कुछ लंबे रूटों पर और बसों के संचालन के लिए मंथन चल रहा है। उच्चाधिकारियों की स्वीकृत मिलने के बाद जल्द ही रूट का निर्धारण कर लिया जाएगा। इससे लोगाें को आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
Trending Videos
इटावा डिपो की यह बस सुबह आठ बजे इटावा से चलकर 9: 22 बजे औरैया पहुचेगी। इसके बाद 11:25 पर कानपुर, 2:24 पर लखनऊ, 3:22 पर बाराबंकी, 4:44 बजे कर्नेलगंज, 5:21 बजे गोंडा और फिर 7:19 पर डुमरियागंज पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वापसी में यही बस सुबह छह बजे डुमरियागंज से चलकर, 7:53 बजे गोंडा, 8:30 पर कर्नेलगंज, 9:52 पर बाराबंकी, 10:25 पर लखनऊ, 1:24 पर कानपुर, 3:52 पर औरैया और शाम 5:19 बजे इटावा आएगी। यह बस 498 किलोमीटर की दूरी लगभग 11 घंटे में तय करेगी। एआरएम अमित कुमार ने बताया कि इस रूट पर पहले बस का संचालन बंद हो गया था।
नए साल पर इस रूट पर बस का संचालन फिर से शुरू होने से लखनऊ, बाराबंकी और गोंडा की यात्रा करने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि कुछ लंबे रूटों पर और बसों के संचालन के लिए मंथन चल रहा है। उच्चाधिकारियों की स्वीकृत मिलने के बाद जल्द ही रूट का निर्धारण कर लिया जाएगा। इससे लोगाें को आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
