{"_id":"63373734db1efa09b448a446","slug":"change-of-timing-of-41-trains-passing-through-ayodhya-cantt-faizabad-news-lko650882810","type":"story","status":"publish","title_hn":"Time change: अयोध्या कैंट से होकर जाने वाली 41 ट्रेनों का समय बदला, ठहराव के समय में भी फेरबदल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Time change: अयोध्या कैंट से होकर जाने वाली 41 ट्रेनों का समय बदला, ठहराव के समय में भी फेरबदल
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Published by: लखनऊ ब्यूरो
Updated Sat, 01 Oct 2022 04:30 PM IST
विज्ञापन
सार
अयोध्या कैंट से होकर जाने वाली 41 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। ट्रेनों के ठहराव में 10 मिनट का फेरबदल किया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : File Photo
विस्तार
उत्तर रेलवे ने ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी कर दी। एक अक्तूबर से अयोध्या कैंट स्टेशन होकर जताने वाली 41 ट्रेनों के समय व ठहराव में परिवर्तन किया गया है। कुछ ट्रेनों के ठहराव समय में भी कमी की गई है तो कुछ को बढ़ाया गया है। ज्यादातर ट्रेनों के समय में पांच से दस मिनट का फेरबदल किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अयोध्या से मुंबई जाने वाली मुंबई लोकमान्य टर्मिनल-अयोध्या कैंट सुपरफास्ट ट्रेन के समय में 10 मिनट का फेरबदल किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले यह ट्रेन 15.30 बजे रवाना होती थी, अब एक अक्तूबर से यह ट्रेन 15.40 बजे रवाना होगी। वहीं 13308 गंगा सतलुज ट्रेन के समय में करीब आधे घंटे का बदलाव हुआ है। पहले यह ट्रेन 13.55 बजे आती थी व 14.00 बजे जाती थी।
अयोध्या स्टेशन पर इसके ठहराव का समय पांच मिनट था। अब यह ट्रेन 13.10 बजे आएगी व 13.18 बजे रवाना होगी। अब इसका ठहराव आठ मिनट का होगा। वहीं, साकेत सुपरफास्ट 8.55 के बजाए अब 8.05 बजे रवाना होगी। इसी क्रम में यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव पांच मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया गया है।