{"_id":"694280c11e0c2fe64708c870","slug":"video-video-ayathhaya-tharashana-ka-le-karanataka-sa-pahaca-sapashal-tarana-sharathathhalo-na-lgae-jaya-shara-rama-ka-nara-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: अयोध्या दर्शन के लिए कर्नाटक से पहुंची स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं ने लगाए जय श्री राम के नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: अयोध्या दर्शन के लिए कर्नाटक से पहुंची स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं ने लगाए जय श्री राम के नारे
कर्नाटक भारत गौरव काशी दर्शन स्पेशल ट्रेन वाराणसी से होते हुए बुधवार को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के बाद स्थानीय रेल अधिकारियों ने नाश्ते व चाय की व्यवस्था की। ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
रेल यात्री जगदीश्वर ने बताया कि 750 यात्री 13 दिसंबर को स्पेशल ट्रेन से कर्नाटक के मदुरई स्टेशन से चले। वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद आज वह सभी अयोध्या जा रहे हैं। अयोध्या में सरयू में स्नान करने के बाद वह सभी राम लला के दर्शन-पूजन करेंगे। वहां से सभी हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करने के बाद स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज संगम जाएंगे। वहां पर तीर्थ स्थलों पर दर्शन-पूजन के बाद वह सभी स्पेशल ट्रेन से वापस कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन करके बहुत अच्छा लगा।
यात्रियों में किरण, सुधींद्र, पदमा, रविकुमार, सत्यनारायण, हेमंत कुमार, भाग्यलक्ष्मी समेत अन्य लोग शामिल रहे। स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने बताया कि यात्रियों के जलपान की व्यवस्था की गई। यात्रियों के स्वागत व्यवस्था में ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव, आसिम सज्जाद, रईस अहमद, दिनेश चौरसिया सहित अन्य रेलवे कर्मचारी लगे रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।