{"_id":"6941a034a9e5d8a12604cb86","slug":"one-unit-of-blood-was-available-for-rs-7000-in-the-district-hospital-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-139631-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: जिला अस्पताल में सात हजार में मिला एक यूनिट ब्लड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: जिला अस्पताल में सात हजार में मिला एक यूनिट ब्लड
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में खून की कालाबाजारी नहीं थम रही है। सोमवार को भी रक्त अल्पता से जूझ रही एक किशोरी को एक यूनिट ब्लड के लिए सात हजार रुपये चुकाने पड़े हैं। किशोरी के परिजनों ने प्रमुख अधीक्षक से मामले की शिकायत की है।
मिल्कीपुर तहसील के अमावा सूफी, अमानीगंज निवासी शगुन (16) को परिजनों ने खून की कमी होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हीमोग्लोबिन लगभग चार ग्राम होने पर डॉक्टर ने तीन यूनिट खून की जरूरत बताई थी। तीमारदारों ने खून के लिए कई लोगों से संपर्क साधा, लेकिन डोनर न मिलने पर उन्होंने अपने एक रिश्तेदार से संपर्क किया, जिसने अपने किसी मित्र के बारे में जानकारी दी।
आरोप है कि उस व्यक्ति ने एक यूनिट खून के लिए सात हजार रुपये लिए। मंगलवार को इसकी शिकायत प्रमुख अधीक्षक से हुई तो उन्होंने शेष दो यूनिट खून निशुल्क उपलब्ध कराया। साथ ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि मौखिक शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मिल्कीपुर तहसील के अमावा सूफी, अमानीगंज निवासी शगुन (16) को परिजनों ने खून की कमी होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हीमोग्लोबिन लगभग चार ग्राम होने पर डॉक्टर ने तीन यूनिट खून की जरूरत बताई थी। तीमारदारों ने खून के लिए कई लोगों से संपर्क साधा, लेकिन डोनर न मिलने पर उन्होंने अपने एक रिश्तेदार से संपर्क किया, जिसने अपने किसी मित्र के बारे में जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि उस व्यक्ति ने एक यूनिट खून के लिए सात हजार रुपये लिए। मंगलवार को इसकी शिकायत प्रमुख अधीक्षक से हुई तो उन्होंने शेष दो यूनिट खून निशुल्क उपलब्ध कराया। साथ ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि मौखिक शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
