सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   A huge crowd gathered to pay their last respects to the leader of the temple movement

Ayodhya News: मंदिर आंदोलन के नायक को अंतिम प्रणाम करने उमड़ा जनसैलाब

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Updated Tue, 16 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
A huge crowd gathered to pay their last respects to the leader of the temple movement
19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। रामनगरी मंगलवार को शोक और श्रद्धा के भाव में डूबी रही। राम मंदिर आंदोलन के नायक पूर्व सांसद स्व. डॉ. राम विलास दास वेदांती को अंतिम प्रणाम करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। सड़कों पर आस्था, आंखों में आंसू और होंठों पर जय श्रीराम के उदघोष के बीच अयोध्या ने अपने एक सपूत को विदाई दी।
Trending Videos



मध्य प्रदेश के रीवा से सोमवार रात जैसे ही डॉ. वेदांती का पार्थिव शरीर अयोध्या स्थित उनके आश्रम हिंदू धाम पहुंचा, श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगना शुरू हो गया। मंगलवार को भी सुबह से ही कुछ इसी तरह का दृश्य रहा। हिंदू धाम में श्रद्धालुओं, संतों और आमजन का जमावड़ा रहा। दोपहर बाद जैसे ही अंतिम यात्रा शुरू हुई, पूरा नगर मानो ठहर गया। फूलों से सजे रथ पर पार्थिव शरीर को विराजमान करने के साथ नगर भ्रमण कराया गया। हर गली, हर चौराहा स्व. वेदांती के जयकारों से गूंज उठा। लोगों ने पुष्पवर्षा कर अपने प्रिय नेता और मार्गदर्शक को अंतिम प्रणाम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


उनकी अंतिम यात्रा जानकी महल, जानकी घाट, तपस्वी छावनी होते हुए राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन का दर्शन कर रामपथ से होते हुए सरयू तट के संत तुलसी दास घाट पहुंची। अंतिम यात्रा के दौरान कई स्थानों पर लोगों की आंखें छलक पड़ीं। उनके उत्तराधिकारी और वशिष्ठ भवन के महंत डॉ. राघवेश दास वेदांती ने संत परंपरा के अनुरूप उन्हें सरयू तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल समाधि दी। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर सरयू की पावन धारा में समाहित हुआ, घाट पर मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं।


बड़ी संख्या में संत व धर्माचार्यों ने दी श्रद्धांजलि


दिवंगत हिंदू पीठाधीश्वर को अंतिम प्रणाम करने वालों में मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, जगदगुरु राम दिनेशाचार्य, लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथिली रमण शरण, हनुमानगढ़ी के महंत धर्म दास, हनुमत निवास के महंत आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण, रामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास, हनुमानगढ़ी की सागरिया पट्टी के उत्तराधिकारी महंत संजय दास, नाका हनुमानगढ़ी के महंत राम दास, जगद्गुरु परमहंस आचार्य, महंत शशिकांत दास, महंत मनीष दास, महंत गिरीश दास, महंत दिलीप दास, गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरजीत सिंह व सरदार चरणजीत सिंह सहित अन्य शामिल रहे।


मंत्री, जनप्रतिनिधि व राजनेता भी अंतिम प्रणाम करने उमड़े


राम मंदिर आंदोलन के दिवंगत नायक को नमन करने मंत्री, जनप्रतिनिधि व राजनेता भी बड़ी संख्या में पहुंचे। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पूर्व सांसद विनय कटियार, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष शक्ति सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, करुणाकर पांडेय, डिप्पुल पांडेय, खुन्नू पांडेय, सुनील शास्त्री व जितेंद्र दुबे सहित अन्य ने नाम आंखों से अंतिम विदाई दी।

19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद

19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद

19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद

19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद

19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद

19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद

19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद

19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद

19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद

19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद

19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद

19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद

19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद

19-अंतिम यात्रा के दौरान मौजूद लोग।-संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed