{"_id":"69419f217b665f5ae602af33","slug":"youth-murdered-by-slitting-throat-body-stabbed-with-knife-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1519867-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: गला काटकर युवक की हत्या, चाकू से शरीर गोदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: गला काटकर युवक की हत्या, चाकू से शरीर गोदा
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जाना बाजार। घर से बाइक से बाजार के लिए निकले हैदरगंज के रखौना गांव निवासी 33 वर्षीय युवक की गला काटकर और शरीर पर कई जगह चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर पीयूष पाल ने और एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वारदात के खुलासे के निर्देश दिए।
घटना हैदरगंज के गंगा नगर के पास सड़क के किनारे की है। रात करीब आठ बजे रखौना गांव निवासी विजय श्याम सड़क के किनारे महुआ के पेड़ के पीछे गड्ढे में लहूलुहान हालत में ग्रामीणों को दिखाई दिए। मौके पर भीड़ जुट गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हैदरगंज पुलिस विजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां पर चिकित्सक डॉ. अब्दुल कादिर और डॉ. राकेश कुमार ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल पहुंचे मृतक विजय के छोटे भाई रविंद्र कुमार ने बताया कि उनके भाई शाम छह बजे घर से बाइक से हैदरगंज बाजार की तरफ निकले थे। बाद में पता चला कि वह लहूलुहान हालत में हैदरगंज-फुलौना मार्ग पर मौहरिया के पास गड्ढे में पड़े मिले हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों को किनारे खड़ी बाइक के पास एक तमंचा भी पड़ा मिला है।
फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया। प्रधान प्रतिनिधि मोहन यादव ने बताया कि मृतक विजय विश्वकर्मा पांच भाइयों में से एक थे। उनके दो बच्चे हैं। विजय गांव के चौराहे के पास फर्नीचर की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। थानाध्यक्ष विवेक राय ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
घटना हैदरगंज के गंगा नगर के पास सड़क के किनारे की है। रात करीब आठ बजे रखौना गांव निवासी विजय श्याम सड़क के किनारे महुआ के पेड़ के पीछे गड्ढे में लहूलुहान हालत में ग्रामीणों को दिखाई दिए। मौके पर भीड़ जुट गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हैदरगंज पुलिस विजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां पर चिकित्सक डॉ. अब्दुल कादिर और डॉ. राकेश कुमार ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल पहुंचे मृतक विजय के छोटे भाई रविंद्र कुमार ने बताया कि उनके भाई शाम छह बजे घर से बाइक से हैदरगंज बाजार की तरफ निकले थे। बाद में पता चला कि वह लहूलुहान हालत में हैदरगंज-फुलौना मार्ग पर मौहरिया के पास गड्ढे में पड़े मिले हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों को किनारे खड़ी बाइक के पास एक तमंचा भी पड़ा मिला है।
फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया। प्रधान प्रतिनिधि मोहन यादव ने बताया कि मृतक विजय विश्वकर्मा पांच भाइयों में से एक थे। उनके दो बच्चे हैं। विजय गांव के चौराहे के पास फर्नीचर की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। थानाध्यक्ष विवेक राय ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
