Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: The monster who committed the heinous act against the child has been sent on a two-day remand.
{"_id":"694214f4f559bed19b0342d1","slug":"man-who-brutalized-girl-on-two-day-remand-police-take-procession-and-beat-him-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3743413-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: हत्या के बाद मासूम का शव रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन, हैवानियत करने वाला रिमांड पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: हत्या के बाद मासूम का शव रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन, हैवानियत करने वाला रिमांड पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Wed, 17 Dec 2025 09:06 AM IST
जिले के खाचरौद में 9 साल की बच्ची से हैवानियत करने वाले पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाल दिया। दुष्कर्म का प्रयास विफल होने पर दरिंदे ने मासूम को बोरी में भरकर मोगरी से वार कर हत्या कर दी थी। एसपी प्रदीप शर्मा ने खाचरौद में हुई इस सनसनीखेज वारदात का देर रात खुलासा किया था। आरोपी रियाज़ पिता साबिर नामक युवक दो बच्चों का पिता है जिसने 9 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया और असफल होने पर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी।
मंगलवार सुबह मासूम बच्ची का पोस्टमार्टम हुआ जिसके बाद आक्रोशित परिजन और समाज के अन्य लोगों ने मस्जिद के बाहर बच्ची का शव रखकर इस घटना पर आक्रोश जताया था। हालांकि पुलिस ने इसके पहले ही आरोपी को हिरासत में ले लिया था। पुलिस भी इस घटना से स्तब्ध थी। पुलिस जब दरिंदे को घटनास्थल का मुआयना कराने के लिए जुलूस निकालते हुए लेकर पहुंची तो सार्वजनिक रूप से उसे अपराध बोध कराया कराया। महिला एसडीओपी आकांक्षा बिछोटे ने सरेआम दरिंदे को थप्पड़ जड़े। एसडीओपी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था। वहां से कोर्ट ने पूछताछ के लिए उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
शादी में गया था परिवार
दरिंदे रियाज़ पिता साबिर की पत्नी का मायका उज्जैन का है। वह उज्जैन में अपने मायके के परिवार में शादी समारोह में बच्चों को साथ लेकर आई थी। एसडीओपी आकांक्षा ने बताया कि आरोपी संयुक्त परिवार में रहता है। उसके दो भाई और पूरा परिवार एक ही घर में रहते हैं। घटना वाले दिन दोनों भाइयों के परिवार बड़नगर में शादी में शामिल होने गए थे, जबकि पत्नी बच्चे उज्जैन आए थे।
ऐसे खुला हत्या का राज
आरोपी के बड़े भाई की बेटी के साथ मासूम खेलती थी उस दिन भी वह उसे ढूंढते हुए उसके घर में पहुंच गई थी। इस दौरान घर में अकेला होने पर रियाज हैवान बन गया और मासूम बच्ची का दैहिक शोषण करने में असफल रहा क्योंकि बच्ची चिल्लाने लगी थी। उसे चुप कराने के लिए बोरी में भरकर मोगरी से वार कर मासूम की हत्या कर दी। घटना के बाद बाहर निकालकर आसपास का माहौल देखा और वापस अन्दर आया तो मासूम जिंदा थी उसकी सांसे चल रही थी। इस पर उसने बच्ची को उठाया और परिजनों के पास लेकर गया। बच्ची की नानी से बोला कि वह छत से गिर गई है। बच्ची के परिजनों के साथ वह खुद भी अस्पताल गया और वापस घर आकर घटना को छुपाने के लिए घर में सबूत मिटाने के प्रयास किए। डॉक्टर ने जब बालिका की हालत देखी तो पूरा मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद पुलिस की एंट्री हुई और मासूम की हत्या का पूरा मामला सामने आ गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।