सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Chief Minister Yogi will remain till the farewell of 3504 daughters

3504 बेटियों की विदाई तक रहेंगे मुख्यमंत्री योगी

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Fri, 26 Nov 2021 12:45 AM IST
विज्ञापन
Chief Minister Yogi will remain till the farewell of 3504 daughters
अयोध्या-जीआईसी में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी पूरी - फोटो : FAIZABAD
loader
अयोध्या। जब तक पूरे न हों फेरे सात, तब तक दुलहा नहीं दुलहिन...कुछ इसी तरह का दृश्य जीआईसी मैदान में श्रम विभाग की ओर से वृहद शादी समारोह की तैयारी का है। भव्य पंडाल में एक साथ 3504 शादियों के लिए मंडप बनाए गए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos

सात फेरे के लिए 3378 हवन कुंड तैयार किए गए हैं। जहां मंत्रोच्चार के बीच पंडित शादियां कराते दिखेंगे। जबकि 126 मुस्लिम कन्याओं के निकाह के लिए काजी की व्यवस्था की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

परिणय के इस बेला में बेटियों को आशीर्वाद, कन्यादान और विदाई के वक्त खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। वे करीब अपराह्न 3 बजे जीआईसी मैदान पहुंचेंगे, करीब एक घंटा मंडप में बिताने के बाद फिर दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर रवाना होंगे।
उधर शादी को लेकर श्रमिक बेटियों के घर में खुुशी छाई हुई है, मंगलगीत गूंज रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए उत्साह है। शादी के कार्यक्रम सुबह दस बजे से ही शुरू होंगे।
गुरूवार को जीआईसी के मैदान में दिन भर शादी समारोह की तैयारियां चलती रहीं। डीएम नितीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडेय ने गुरूवार को जीआईसी पहुंचकर पूरे कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।
भव्य पंडाल में शादी समारोह के लिए मंडप तैयार किए जा चुके हैं, इस स्थल को शुभता के प्रतीकों से सजाया गया है। शादी समारोह में करीब 45 हजार लोग भाग लेंगे, जिनके भोजन का इंतजाम भी विभाग की ओर से किया गया है।
इन 3504 जोड़ों में 3378 हिंदू व 126 मुस्लिम समुदाय के जोड़े हैं, इनके धार्मिक रीतियों के अनुसार विवाह संपन्न कराया जाएगा। प्रत्येक जोड़ों को परिधान के लिए 10 हजार रुपये व लड़की या उसके पिता के खाते में 65 हजार रुपये, कुल मिलकार 75 हजार की धनराशि खर्च की जा रही है।
प्रत्येक जोड़े व उसके परिवार से 10 सदस्य इसमें भाग ले सकते हैं। समारोह में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या सहित जिले के प्रभारी मंत्री/पर्यटन व संस्कृति मंत्री डॉ.नीलकंठ तिवारी, श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंत मन्नू कोरी, सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, अयोध्या के विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव, बीकापुर की विधायक शोभा सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, पिछला वर्ग राज्य आयोग के सदस्य बलराम मौर्य समेत मंडल के अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर और अमेठी के जनप्रतिनिधि भी बेटियों का कन्यादान व आशीर्वाद देने उपस्थित रहेंगे।
अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेेश चंद्रा, श्रम आयुक्त डॉ. राजशेखर, उत्तरप्रदेश भवन सननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव विपिन कुमार जैन, मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, सहायक श्रमायुक्त आनंद कुमार सिंह, उपश्रमायुक्त अनुराग मिश्रा, सीडीओ अनिता यादव भी शादी की गवाह बनेंगी और शादी का आयोजन सकुशल संपन्न हो इसके लिए पूरी कोशिश करते दिखेंगे।
उपश्रमायुक्त अनुराग मिश्र ने बताया कि श्रम विभाग की ओर से आयोजित वृहद विवाह समारोह में अयोध्या मंडल में सर्वाधिक शादी कराने का नया रिकॉर्ड बन रहा है। कहा कि यह अमर उजाला अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स अभियान के तहत श्रम विभाग के साथ मंडल के पांचों जिले अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, बाराबंकी व सुल्तानपुर में लगाए गए पंजीकरण शिविरों और जागरूकता कार्यक्रम से संभव हो सका है।
धार्मिक रीति रिवाज से 3504 कन्याओं की धूमधाम से शादी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराह्न तीन बजे पुलिस लाइन के हैलीपैड पर उतरेंगे। वहां से सीधे आयोजन स्थल जीआईसी मैदान में पहुंचेंगे। जहां से 4:10 बजे बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। शादी की समस्त तैयारी पूरी कर ली गई है। बेटियों को 75 हजार रुपये दे दिए गए हैं।

अयोध्या-जीआईसी में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते जिलाधिकारी व एसएस?

अयोध्या-जीआईसी में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते जिलाधिकारी व एसएस?- फोटो : FAIZABAD

अयोध्या-जीआईसी में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते डीएलसी अनुराग मिश?

अयोध्या-जीआईसी में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते डीएलसी अनुराग मिश?- फोटो : FAIZABAD

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed