{"_id":"68c70ec874f3bf6e700736f4","slug":"487-flood-victims-were-given-free-treatment-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-129867-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: 487 बाढ़ पीड़ितों को निशुल्क उपचार दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: 487 बाढ़ पीड़ितों को निशुल्क उपचार दिया
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन

फोटो-15, बाढ़ग्रस्त गांव कटरी धर्मपुर में लगा स्वास्थ्य शिविर। स्रोत: स्वयं
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। बाढ़ग्रस्त गांव कटरी धर्मपुर में रविवार को फर्रुखाबाद विकास मंच की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें स्वास्थ्य टीम ने 487 बाढ़ पीड़ित मरीजों को उपचार दिया।
गंगा का जलस्तर घटने के साथ बाढ़ग्रस्त गांवों में अब संक्रामक बीमारियां भी पांव पसार रही हैं। वहीं कीचड़ व पानी से निकलने के दौरान कांटे, लकड़ी आदि चुभने से लोगों के पैर भी घायल हो रहे हैं।
बाढ़ग्रस्त गांव कटरी धर्मपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा तो मरीजों की भीड़ गई। डॉ.नावेद अंसारी, डॉ. विमलेश कुमार, डॉ. पंकज राठौर, फार्मासिस्ट ब्रह्मानंद आदि ने मरीजों की जांच कर दवा दी। कई लोगों के पैर जख्मी होने से उनकी ड्रेसिंग भी की गई।
शिविर में जुकाम, बुखार, खांसी के अलावा आंख, खुजली, पेट की बीमारी से संबंधित मरीजों की संख्या अधिक रही। विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने बताया कि 32 लोगों की ड्रेसिंग सहित कुल 487 मरीजों को उपचार दिया गया।
राजेश दीक्षित, सुनील बाजपेई, कोटेदार विनोद राजपूत, वीरपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनिल द्विवेदी, श्यामेंद्र दुबे, सुनील मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, राजीव वर्मा, डॉ.राधेश्याम राजपूत, पूर्व प्रधान धर्मवीर राजपूत शाहिद आदि ने शिविर में सहयोग किया।

Trending Videos
गंगा का जलस्तर घटने के साथ बाढ़ग्रस्त गांवों में अब संक्रामक बीमारियां भी पांव पसार रही हैं। वहीं कीचड़ व पानी से निकलने के दौरान कांटे, लकड़ी आदि चुभने से लोगों के पैर भी घायल हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाढ़ग्रस्त गांव कटरी धर्मपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा तो मरीजों की भीड़ गई। डॉ.नावेद अंसारी, डॉ. विमलेश कुमार, डॉ. पंकज राठौर, फार्मासिस्ट ब्रह्मानंद आदि ने मरीजों की जांच कर दवा दी। कई लोगों के पैर जख्मी होने से उनकी ड्रेसिंग भी की गई।
शिविर में जुकाम, बुखार, खांसी के अलावा आंख, खुजली, पेट की बीमारी से संबंधित मरीजों की संख्या अधिक रही। विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने बताया कि 32 लोगों की ड्रेसिंग सहित कुल 487 मरीजों को उपचार दिया गया।
राजेश दीक्षित, सुनील बाजपेई, कोटेदार विनोद राजपूत, वीरपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनिल द्विवेदी, श्यामेंद्र दुबे, सुनील मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, राजीव वर्मा, डॉ.राधेश्याम राजपूत, पूर्व प्रधान धर्मवीर राजपूत शाहिद आदि ने शिविर में सहयोग किया।