{"_id":"68c70f4e2744b8897305b0a5","slug":"tableaux-of-sanjhi-festival-mesmerized-the-mind-farrukhabad-news-c-222-1-ka11004-129869-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: सांझी महोत्सव की झांकियों ने मोहा मन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: सांझी महोत्सव की झांकियों ने मोहा मन
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन

फोटो-22, नगर से निकलती हनुमान जी की झांकी। संवाद
विज्ञापन
कायमगंज। पितृपक्ष पर चल रहे सांझी महोत्सव की रौनक शनिवार देर रात चरम पर पहुंच गई। बाबा हंसगिरी सांझी मंडल की ओर से निकाली गईं झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सभी लोगों ने झांकियों में विराजमान भगवान के स्वरूपों का दर्शन किया।
महोत्सव में काल भैरव, शनि देव, शिवलिंग ले जाते रावण, भगवान शंकर, हनुमान जी और मां दुर्गा की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। जीवंत झांकियों में बच्चों की मनमोहक रासलीला देख लोग भावविभोर हो उठे। आकर्षक रोशनी से सजी झांकियों का नगर में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष रवि कौशल के साथ चंदन गुप्ता, शिवम कौशल, गोविंद रावत, प्रशांत तिवारी, सौरभ सक्सेना, संजय गुप्ता और किशन रावत मौजूद रहे। नगर व आसपास के क्षेत्रों से उमड़ी भीड़ देर रात तक झांकियों का आनंद लेती रही। बच्चों की अदाकारी और शानदार सजावट ने सभी का मन मोह लिया।

Trending Videos
महोत्सव में काल भैरव, शनि देव, शिवलिंग ले जाते रावण, भगवान शंकर, हनुमान जी और मां दुर्गा की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। जीवंत झांकियों में बच्चों की मनमोहक रासलीला देख लोग भावविभोर हो उठे। आकर्षक रोशनी से सजी झांकियों का नगर में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष रवि कौशल के साथ चंदन गुप्ता, शिवम कौशल, गोविंद रावत, प्रशांत तिवारी, सौरभ सक्सेना, संजय गुप्ता और किशन रावत मौजूद रहे। नगर व आसपास के क्षेत्रों से उमड़ी भीड़ देर रात तक झांकियों का आनंद लेती रही। बच्चों की अदाकारी और शानदार सजावट ने सभी का मन मोह लिया।