{"_id":"68c5ba961e4db85bbd0db7d4","slug":"a-parrot-with-a-prize-of-25-thousand-rupees-was-injured-in-the-encounter-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-129820-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी तोता घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी तोता घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन

फोटो-12, कंपिल-सिवारा मार्ग पर हुई मुठभेड़ के दौरान गोली से घायल हुए बदमाश को ले जाती पुलिस।स्र
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। पुलिस मुठभेड़ में शुक्रवार देर रात 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश तोता घायल हो गया। पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाश पर गैंगस्टर व जानलेवा हमले समेत 21 मुकदमे दर्ज हैं।
थानाध्यक्ष कंपिल कपिल कुमार व एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी कंपिल-सिवारा रोड हजरतगंज तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। नगला भूड़ तिराहे के पास एक युवक पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उसका पीछा किया तो युवक ने टीम पर फायर झोंक दिया।
जवाबी फायरिंग में युवक के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया। घायल युवक ने अपना नाम कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी तोताराम उर्फ तोता बताया।
छानबीन में पता चला कि तोताराम पर गैंगस्टर व जानलेवा हमले समेत 21 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 20 मुकदमे कंपिल थाना व एक आर्म्स एक्ट का मुकदमा कासगंज थाने में दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
तोताराम ने पुलिस को बताया कि उसके खिलाफ कंपिल थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। वह बच्चों से मिलकर गंगापार जा रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि जवाबी फायरिंग में तोताराम घायल हो गया।

Trending Videos
थानाध्यक्ष कंपिल कपिल कुमार व एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी कंपिल-सिवारा रोड हजरतगंज तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। नगला भूड़ तिराहे के पास एक युवक पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उसका पीछा किया तो युवक ने टीम पर फायर झोंक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाबी फायरिंग में युवक के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया। घायल युवक ने अपना नाम कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी तोताराम उर्फ तोता बताया।
छानबीन में पता चला कि तोताराम पर गैंगस्टर व जानलेवा हमले समेत 21 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 20 मुकदमे कंपिल थाना व एक आर्म्स एक्ट का मुकदमा कासगंज थाने में दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
तोताराम ने पुलिस को बताया कि उसके खिलाफ कंपिल थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। वह बच्चों से मिलकर गंगापार जा रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि जवाबी फायरिंग में तोताराम घायल हो गया।